Pay Scale 2016 का पे स्केल एरियर अब तो प्राथमिकता पर दे सरकार-ABRSM

Pay Scale 2016 का पे स्केल एरियर अब तो प्राथमिकता पर दे सरकार-ABRSM

Pay Scale 2016 -ABRSM


 धनोटू में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ मंडी इकाई की बैठक में की गई। बैठक की अध्यक्षता  महासंघ के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर ठाकुर ने की। चर्चा के दौरान प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री दर्शन लाल ने कहा कि 2016 में मिले पे स्केल के बकाया एरिया का भुगतान अब प्राथमिक आधार पर शिक्षकों को किया जाना चाहिए। कहा कि 2016 में लागू पे स्केल को आज 8 वर्ष होने वाले हैं इसके साथ 2026 का अगला पे स्केल आने वाला है। इसे देखते हुए शैक्षिक महासंघ की जायज मांग को पूरा किया जाना चाहिए। 

नवगठित जिला कार्यकारिणी में -ABRSM जिलाध्यक्ष प्रकाश कौशल 


कार्यक्रम के दौरान नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसे लेकर चुनाव प्रभारी के रूप में वीर भगत  मौजूद रहे। नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष प्रकाश कौशल, उपाध्यक्ष रमेश कुमार ,जिला महामंत्री वीरेंद्र चंदेल, अतिरिक्त महामंत्री विशाल आजाद व सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष जै सिंह, जिला संगठन मंत्री नरेश ठाकुर, सह संगठन मंत्री गिरधारी लाल व ओमचंद, मीडिया प्रभारी दयाराम कौंडल, शिक्षक सम्मान आयाम प्रभारी मुरारी लाल, मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ प्रमुख नरेश शर्मा, प्रशिक्षण प्रमुख दिनेश कुमार और जिला कार्यकारिणी सदस्यों में बृज लाल,मानसिंह, नरेश कुमार, गोपालचंद, बोधराज के साथ मार्गदर्शक मंडल में खेमचंद जी को शामिल किया गया। नवगठित कार्यकारिणी के जिला अध्यक्ष प्रकाश कौशल ने शिक्षकों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए मिलकर काम करने की दिशा में आगे बढ़ने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर प्रांत कोषाध्यक्ष यशवंत शर्मा  प्रदेश मीडिया प्रभारी शशि शर्मा गौरव शर्मा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Read More:

Post a Comment

0 Comments