UPS - NPS: Modi लौटाएं Himachal के NSDL से 12 हजार करोड़

OPS: Modi लौटाएं Himachal के NSDL से 12 हजार करोड़

OPS-Ups-Modi


Himachal Today News:

हिमाचल में कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन और एनपीएस पेंशन स्कीम पर सवाल उठाए हैं। केंद्र सरकार से दोनों तरह की पेंशन को रद्द कर समूचे देश में ओल्ड पेंशन को लागू करने का आह्वान किया है। इस क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजने का सिलसिला समूचे प्रदेश में चलाए जाने की भी बात कही गई है। साथ ही केंद्र सरकार से हिमाचल में ओल्ड पेंशन लागू होने के बाद एनएसडीएल से 12 हजार 30 करोड़ रुपए की वापसी का भी आह्वान किया है। 

कर्मचारियों ने UPS और NPS का किया विरोध

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष और महासचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री को पत्र भेजने का क्रम शिमला से शुरू किया गया है। इसमें प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले एनएसडीएल से 12 हजार 30 करोड़ रुपए की वापसी की मांग की है। 


एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने पीएमओ को भेजा पत्र


भरत शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के बाद राज्य के कर्मचारियों और सरकार का एनएसडीएल में जमा 12 हजार 30 करोड़ रुपए से अधिक का अंशदान अभी भी एनएसडीएल के पास है। महासंघ ने मांग की है कि इस राशि को जल्द से जल्द वापस किया जाए, ताकि कर्मचारियों और राज्य सरकार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जा सके।

 कर्मचारियों ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम और एनपीएस का किया विरोध

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) और नई पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में लाखों कर्मचारी नई पेंशन स्कीम और हाल ही में लागू की गई यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में यूनाइटेड पेंशन स्कीम को मंजूरी दी है। इसमें न्यूनतम दस साल की नौकरी करने पर दस हजार रुपए पेंशन देने की बात कही गई

Read More: 


Post a Comment

0 Comments