Kangana Ranaut: कंगना रनौत का पंजाब पर निशाना, बोलीं- पड़ोसी राज्यों से बाइक पर
आकर मचाते हैं उत्पात
![]() |
फोटो -सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत |
मंडी की सांसद एवं अभिनेत्री कंगना कंगना रनौत ने अप्रत्यक्ष रूप से कंगना रनौत ने पंजाब को टारगेट किया है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से चिट्टा हो या उग्रता हो या अन्य, यह लोग बाइक पर हल्ला मचाते हुए आते हैं और ड्रग्स व शराब पीकर उत्पात मचाते हैं।
Kangana Ranaut targets Punjab says people come from neighbouring states on bikes and create a ruckus
Kangana Ranaut : भांबला के नजदीकी पंचायत सुलपुर जबोठ में ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं
मंडी की सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने पंजाब को टारगेट किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोसी राज्यों से यहां चिट्टा समेत कई अन्य चीजें आ रही हैं। इन्होंने हमारे युवाओं को बर्बाद कर दिया है। इनसे कुछ सीखना नहीं है। कंगना ने नाम न लेते हुए पड़ोसी राज्य पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चिट्टा हो या उग्रता हो या कुछ अन्य, यह लोग बाइक पर हल्ला मचाते हुए आते हैं और ड्रग्स व शराब पीकर उत्पात मचाते रहते हैं। कंगना रनौत ने दो अक्तूबर को आयोजित विशेष ग्रामसभा की अध्यक्षता की और अपने गृह क्षेत्र भांबला के नजदीकी पंचायत सुलपुर जबोठ में ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रही थीं।
Kangana Ranaut : नशे के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया।
ग्रामसभा की अध्यक्षता के दौरान कंगना रनौत ने पड़ोसी राज्यों की चर्चा करते हुए नशे के खिलाफ ग्रामीणों को जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शहरों में गंदगी अधिक होती है, इनसे बीमारियां होती हैं। इसके विपरीत ग्रामीण जीवनशैली बेहद अच्छी है। संकल्प करना है कि गांव व पशुओं की स्वच्छता बनाए रखनी है। स्वच्छता बाहरी ही नहीं होती, आंतरिक स्वभाव के साथ संस्कार की होती है।
Read More:
- OPS: Modi लौटाएं Himachal के NSDL से 12 हजार करोड़
- Mandi में 2326 गांवों का ड्रोन सर्वे का कार्य पूरा-अपूर्व देवगन
- HP Cabinet Decisions: 180 पदों को भरने की मंजूरी, कई बड़े फैसले लिए गए, चयन आयोग जारी करेगा दो भर्ती परिणाम
- Congress Govt.: BJP के विपक्ष के नेता जय राम ठाकुर के गले नहीं उतर रही Congress की सरकार
- Sonam Wangchuk Pad Yatra; दिल्ली जाएगी लद्दाख से शुरू हुई प्रसिद्ध पर्यावरणविद सोनम वांगचुक की पद यात्रा
0 Comments