MSP on natural farming products: मक्की पर एमएसपी देने में हिमाचल पहला राज्य

 MSP on natural farming products: मक्की पर एमएसपी देने में हिमाचल पहला राज्य

MSP on natural farming products: मक्की पर एमएसपी देने में हिमाचल पहला राज्य


हिमाचल टूडे न्यूज। 

सुंदरनगर के धनोटु में एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने MSP-  मक्की खरीद केंद्र सुंदरनगर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि भारत में हिमाचल प्रदेश पहला राज्य बन कर सामने आया है। जहां मक्की की खरीद तय किए गए एमएसपी पर की जाएगी। यह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार में संभव हो पाया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने गेंहू मक्की को एमएसपी देने का जो वादा किया था। वह पूरा कर दिया है। जिसका सीधा सीधा फायदा किसानों को होगा। उन्होंने किसानों को आह्वान किया कि वे जहर मुक्त खेती के लिए प्राकृतिक खेती को अपनाए और कृषि विभाग की योजनाओं का फायदा उठाये।

 MSP -ऊपरी क्षेत्रों में अधिक मात्रा में की जा रही है प्राकृतिक खेती  

इन प्राकृतिक उत्पाद बिक्री केंद्रो में उत्पादों को बाजार से अधिक मूल्य MSP पर खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती करना एक सराहनीय कार्य है, इसके लिए उन्होंने किसान यूनियन से निवेदन किया कि वे समय-समय पर अन्य किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक करें। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों से प्राकृतिक खेती पर प्रशिक्षण शिविरों को बढ़ाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मंडी जिला के निचले क्षेत्र की तुलना में ऊपरी क्षेत्रों में प्राकृतिक खेती अधिक मात्रा में की जा रही है इसलिए निचले क्षेत्र में प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए जागरूक करने की अधिक जरूरत है। साथ ही जो युवा रोजगार के लिए औद्योगिक क्षेत्र की ओर रुख कर रहे हैं उनके लिए प्राकृतिक खेती एक अच्छा साधन है।

2 व 3 सितारा प्रमाणित प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से होगी मक्की की MSP पर खरीद 

जिला में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा चार केंद्रों में 2 व 3 सितारा प्रमाणित प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से मक्की खरीदी जा रही है। प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत किसानों से पहली बार प्रदेश सरकार द्वारा मक्की खरीदने का कार्य किया जा रहा है। बाजार में आम तौर पर मक्की के 18 से 20 रुपये प्रति किलो तक दाम मिलते हैं, जबकि प्रदेश सरकार प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों से 30 रुपये प्रति किलो की दर से मक्की खरीदी जा रही है। साथ ही इस अवसर पर सितारा 3 और 2 में पंजीकृत किसानों को प्राकृतिक किसान प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। 

साथ ही इस अवसर पर सितारा 3 और 2 में पंजीकृत किसानों को प्राकृतिक किसान प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।


मंडी जिला में चार MSP र खरीद सेंटर खोले गए

परियोजना निदेशक आत्मा  डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि आत्मा परियोजना मंडी में लगभग 431 प्राकृतिक खेती कर रहे किसानों से मक्की खरीदी जाएगी। पहले चरण में 25 से 30 अक्तूबर तक खाद्य आपूर्ति विभाग के मंडी, सुंदरनगर व चैलचौक केंद्रों पर मक्की की खरीद की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में चुराग केंद्र में 18 नवम्बर से खरीद का कार्य आरंभ किया जाएगा। प्रथम चरण में चुराग को छोड़कर सभी सेंटर पर 600 किं्वटल से ज्यादा की मक्की खरीद का लक्ष्य रखा गया है।

एफपीओ के प्राकृतिक उत्पाद सेल सेंटर का भी किया उद्धघाटन 

इस मौके पर उन्होंने सुंदर नगर एफपीओ के प्राकृतिक उत्पाद सेल सेंटर का भी उद्धघाटन किया। इस सेल सेंटर में जहां तिरमिरा की दातुन से लेकर आरगेनिक होम मेड मोटे आनाज का आटा मिलेगा, वहीं अन्य विभिन्न उत्पाद भी बिक्री किए जाएंगे। 

इस मौके जिला के आत्मा प्रोजेक्ट के अधिकारी राकेश पटियाल,कृषि उपनिदेशक राम चंद्र चौधरी, एसएमएस कृषि सुंदरनगर डॉ शमशेर नायक उपस्थित रहे। 


Post a Comment

0 Comments