BJP Himachal में रचती रही कांग्रेस सरकार को गिराने के षडयंत्र
HimachalToday.in
हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने भाजपा पर जुबानी हमला किया है। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के भ्रष्टाचार के जश्न के बयान पर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार केंद्र सरकार में हो रहा है। 90 हजार करोड़ का कर्ज बोझ छोड़ कर गई भाजपा हिमाचल की कांग्रेस सरकार को गिराने के षडयंत्र रचती रही।
दो और गारंटियां बिलासपुर में जश्न के समारोह में पूरी की जाएंगी
हिमाचल सरकार सफल दो साल का जश्न बिलासपुर में मानने जा रहे है, यह बिलासपुर के लिए गौरव की बात है। हिमाचल सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद दो साल सफलता पूर्वक पूरे किए है, इस दौर में सरकार ने दस में पांच गारंटियां पूरी कर ली है और दो और गारंटियां जश्न के समारोह में पूरी की जाएंगी।
सुंदरनगर आने पर राजेश धर्माणी का किया जोरदार स्वागत
वीरवार को सुंदरनगर आने पर उनका पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर के नेतृत्व में बीसीसी सदस्यों और एपीएमसी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया ने जोरदार स्वागत किया। उस दौरान श्री धर्माणी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा प्रदेश में भाजपा के नेता सरकार को गिराने की जो बातें कर रहे है। वह निराधार है। उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा का एक ही काम दिया है कि वह प्रदेश की चुनी हुई सरकार के प्रति अनाप शनाप बयान देते रहते है।
जश्न के जरिये हम जनता का करेंगे धन्यवाद
उन्होंने कहा कि प्रदेश की मजबूत सरकार बिलासपुर में अपने दो साल का जश्न मना रहे है। इस जश्न के जरिये हम जनता का धन्यवाद भी करेंगे। इस रैली में अगले तीन साल का भी रोड मैप तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्व सरकार ने प्रदेश के ऊपर 90 हजार करोड़ का कर्जा छोड़कर प्रदेश को बदहाल किया। उन्होंने कहा कि इसके बाबजूद सुखु सरकार ने प्रदेश को तरक्की की राह पर लाया है। उन्होंने कहा कि दो साल के जश्न में जो दो गारंटियों को भी पूरा कर लिया जाएगा।
सरकार गिरने का कोई मतलब ही नही है
उन्होंने कहा कि सरकार गिरने का कोई मतलब ही नही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जिन्होंने सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की थी। वह खुद ही अस्थिर ही गए। उपचुनाव में भी प्रदेश की सरकार और मजबूत हो गई। सीपीएस के मामले में उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में चुनाव हुए तो 6 के नही 18 के होंगे। जिसमे 9 विधायक भाजपा के होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से मजबूत है। केवल भाजपा के नेता अपने निजी स्वार्थ के लिए प्रदेश में इस तरह के शगूफे छोड़ रहे है।
Read More:
- Himachal Bhavan पर आए फैसले पर CM सुक्खू का बयान, किस कानून के तहत दे रहे फैसला ये देखना जरूरी
- Food Supply: मिलावटी खाद्य वस्तुएँ बेचते पकडे जाने पर होगी सख्त सजा
- Haryana Roadways की बस से चरस बरामद-चरस तस्कर को बस से नहीं पकड पाई Sundernagar BBMB Police
- Crime: सुंदरनगर के जयदेवी बैंक गई विवाहिता लापता
- Bilaspur News: विदेश में बैठे दूल्हे और मंडी के कनैड की लड़की से की शादी
0 Comments