BJP: सुक्खू सरकार ने छीनी डेढ़ लाख नौकरियां: भाजपा
सुंदरनगर।
हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने हिमाचल की सरकार पर हिडन गारंटियों थोपने का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि 22 महीने में 25 हजार करोड़ का कर्ज लेकर विकास ठप्प पड़ा है। उन्होंने कहा सीएम सुक्खू ने प्रदेश में 5 गारंटियां तो पूर्ण की नहीं पर 5 हिडेन गारंटियां पूरी कर दी है।
_______________________________
5 गारंटियों की बजाए 5 हिडन गारंटियां पूरी करने के लगाए आरोप
5 गारंटियों पूरी करने की बजाए सबसे प्रथम प्रदेश में 1500 संस्थान बंद करना जैसे पीएचसी, पटवार सर्कल, तहसील, स्कूल, कॉलेज। दूसरी प्रदेश में नौकरियों को छीनना, नौकरी देने वाला संस्थान बंद कर देना, 2 लाख नौकरियां देने के बजाए 1.50 लाख नौकरियों को छीन लेना। तीसरा टैक्स लगाकर जनता पर बोझ बढ़ाना, डीजल पर 7रु टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी 500% बढ़ाना, सीमेंट 60रु महंगा करना, 300 यूनिट बिजली मुफ्त एवं सस्ता पानी का दाम बढ़ना। चौथा अपने मित्रों को कैबिनेट रैंक, चेयरमैन जैसे लाभ देना, अज़ीजो को काम और ठेके आवंटन करना और अंतिम पांचवां 25000 करोड़ का ऋण लेकर प्रदेश में विकास कार्य बंद करना एवं वित्तीय कुप्रबंधन फैलाना।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में चलने वाले प्रत्येक विकासात्मक कार्य केंद्र प्रायोजित हैं जैसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, फोर लेन, रोप वे, जल जीवन मिशन, हेल्थ मिशन, आयुष्मान भारत, मनरेगा, ग्रामीण कृषि योजना सम्मिलित है।
______________________________
BJP: बैठक में यह नेता रहे शामिल
भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश संगठन चुनाव अधिकारी डॉ राजीव भारद्वाज, डॉ सिकंदर कुमार, बिहारी लाल शर्मा, सतपाल सत्ती, राकेश जमवाल, राजीव सहजल, संजीव कटवाल, जिला अध्यक्ष सुंदरनगर हीरा लाल, विधायक नाचन विनोद कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
_______________________________________________________________________
BJP की 14 लाख 41हजार ने ली ऑनलाइन सदस्यता
हिमाचल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल में तीन चरण की सदस्यता अभियान में से प्रथम प्राथमिक सदस्यता अभियान में भाजपा ने प्रदेश भर में 14 लाख 41 हजार ने ऑनलाइन सदस्यता ली है। जबकि 1.50 लाख सदस्य मैनुअल बनाए गए है। भाजपा ने प्राथमिक सदस्यता में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने वाला लक्ष्य हासिल किया है, दूसरे चरण में सक्रिय सदस्यता अभियान 5 नवम्बर को पूर्ण हो जाएगा और अब तीसरे चरण में 11 नवम्बर से 30 नवम्बर तक प्रदेश में सभी 8000 बूथों पर हम नए सिरे से बूथ समितियों का गठन करने जा रहे है।
Read More:
0 Comments