Crime: सुंदरनगर के जयदेवी बैंक गई विवाहिता लापता

Crime: सुंदरनगर के जयदेवी बैंक गई विवाहिता लापता

Himachal today newz :

सुंदरनगर। सुंदरनगर के जयदेवी से एक विवाहिता लापता हो गई है। विवाहिता घर से जयदेवी स्थित बैंक में पैसा जमा करने गई थी। लेकिन शाम तक घर वापिस नहीं आई। घर में दो बेटे और परिजन इंतजार करते रहे। जब विवाहिता का कोई पता नहीं चल पाया तो, रिश्तेदार और विभिन्न पहचान वालों के पास तलाश की गई। जब उसका कोई पता नहीं चल पाया तो बीबीएमबी कालोनी में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई। विवाहिता तारा देवी की शादी ग्राम पंचायत पोड़ा कोठी के गांव छौंड़ के निवासी किसान तेज राम के साथ 14 वर्ष पहले हुई थी। जिससे इनके 9 और 12 वर्ष के दो बेटे है। 








विवाहिता की तलाश में जुटी बीबीएमबी पुलिस


सुंदरनगर डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि बीबीएमबी पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments