Haryana Roadways की बस से चरस बरामद-चरस तस्कर को बस से नहीं पकड पाई Sundernagar BBMB Police
Himachal Today News, बिलासपुर,
सुंदरनगर शहर के पास ओल्ड नैशनल हाईवे 21 मार्ग पर हरियाणा रोडवेज की बस से तलाशी में पुलिस को बैग में 1.526 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। लेकिन बस में सवार चरस तस्कर को पकडने में पुलिस नाकाम रही है। कुल्लू मनाली सेेे चरस की तस्करी का कारोबार दशकों से निरंतर किया जा रहा है। वंही हिमाचल पुलिस भी चरस तस्करी की धरपकड के लिए कई तरह के प्रयास करती रही है। लेकिन रविवार को तस्कर भी बस में सवार रहा और उसकी आंखों के सामने पुलिए ने उसके बैग से चरस भी बरामद कर ली। लेकिन इस दौरान पुलिस टीम तस्कर को पकडने में पुरी तरह से नाकाम नहीं है और माल पकडे जाने के बावजूद वह पुलिस के हत्थे से साफ निकलने में कामयाब हो गया है।
रविवार को प्रातः 11 बजे मनाली से चंडीगढ जा रही हरियाणा रोडवेज की बस को बीबीएमबी पुलिस थाना की टीम ने रूटीन जांच के लिए रोका। पुलिस टीम को बस में सवार चरस तस्कर नहीं मिला, लेकिन एक कंप्यूटर का ब्लैक बैग मिला है।
तलाशी में 1.526 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। इसके साथ बैग में पैंट और महिला का स्टाल भी मिला है। शायद यह सामग्री पुलिस को उलझाने के लिए ही रखी गई है। पुलिस टीम को बस में सवार तस्कर नहीं मिला पाया है। बस के अन्य सवार सहित परिचालक भी कोई जानकारी नहीं दे पाया है।
इधर, घटना की सूचना पर सुंदरनगर के डीएसपी भारत भूषण ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया है। फिलहाल पुलिस ने तस्करी का माल कब्जे में लेकर विधिवत रूप से सील करके मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस ने जांच शुरू करने की बात की है।
हिमाचल पुलिस ने बिलासपुर में साढे 5 किलो और सुंदरनगर में डेढ किलो चरस पकडी
की एएनटीएफ टीम ने बीती रात बिलासपुर के नरली में नाकाबन्दी के दौरान चंडीगढ़ से कुल्लू की ओर आ रही एक टैक्सी में सवार जिला कुल्लू की लगघाटी के भुट्टी भल्याणि निवासी को 5 किलो 787 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
क्या कहते है डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू
डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने कहा कि नशा तस्कारों के खिलाफ पुलिस बल ने धरपकड के लिए अभियान तेज कर दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि बीती रात एएनटीएफ कुल्लू की टीम ने बिलासपुर जिले के नरली नामक जगह फोरलेन सड़क में नाकाबंदी की थी। इस दौरान आने जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग का सिलसिला चल रहा था। इस दौरान पंजाब नंबर की टैक्सी नंबर पीबी 01 ए 2770 को चैकिंग के लिए रोका। तो उसमें सवार एक व्यक्ति 41 वर्षिय जीवन सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी भुट्टी भलयानी तहसील और जिला कुल्लू ने यह टैक्सी कुल्लू से चण्डीगढ़ के लिए हायर की थी। जांच दल में मुख्य आरक्षी राजेश ठाकुर, आरक्षी संदीप कुमार तथा आरक्षी अजय कुमार ने उसके ट्रॉली बैग की तलाशी में बैग से कुल 5 किलो 787 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस थाना स्वारघाट में पंजीकृत किया मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग
डीएसपी एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने कहा कि जांच दल ने उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ पुलिस थाना स्वारघाट में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। जांच दल द्वारा मामले की तफ्तीश की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह खेप आरोपी ने कहां से लाई है और कहां ले जा रहा था। इस बारे में आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है।हिमाचल पुलिस की एएनटीएफ टीम ने बीते माह में 2 किलो 279 ग्राम चरस सहित 2 युवक धरे थे।
Read More:
- Crime: सुंदरनगर के जयदेवी बैंक गई विवाहिता लापता
- Bilaspur News: विदेश में बैठे दूल्हे और मंडी के कनैड की लड़की से की शादी
- BJP: सुक्खू सरकार ने छीनी डेढ़ लाख नौकरियां: भाजपा
- Dipawali. 2024 : दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुए अयोध्या दीपोत्सव
---
0 Comments