HPU Boxing: खेलों में प्रदेश का नाम रौशन कर रहीं हिमाचल की बेटियां- राजेश धर्माणी

HPU Boxing: खेलों में प्रदेश का नाम रौशन कर रहीं हिमाचल की बेटियां- राजेश धर्माणी


HPU Boxing: खेलों में प्रदेश का नाम रौशन कर रहीं हिमाचल की बेटियां- राजेश धर्माणी


HimachalToday.in

सुंदरनगर, । तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन तथा आवास मंत्री राजेश धर्माणी ने आज सुंदरनगर की बीबीएमबी कॉलोनी स्थित वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के खेल मैदान में आयोजित हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग महिला चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।


तकीनीकी शिक्षा मंत्री ने नवाजीं हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग महिला चैंपियनशिप की विजेता खिलाड़ी

उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया। ओवरऑल चैंपियनशिप में पहला स्थान आरकेएमवी शिमला, दूसरा एमएलएसएम सुंदरनगर तथा तीसरा स्थान सेंट बीड्स कॉलेज शिमला ने हासिल किया।

इस अवसर पर महिला खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राजेश धर्माणी ने कहा कि आज बेटियाँ बॉक्सिंग जैसे क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही हैं। हाल ही में हिमाचल की बेटी वंशिका अंडर-19 विश्व चैंपियनशिप की विजेता रही हैं जो हम सभी के लिए बहुत खुशी की बात है। ज्वालामुखी की रहने वाली इस बेटी ने विश्व स्तर पर हिमाचल व देश का नाम रोशन कर भारतीय तिरंगा बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में प्रदेश की बेटियां आगे बढ़ रही हैं जो कि अत्यंत खुशी  की बात है। लड़कियाँ एथलेटिक्स, हैंडबॉल, बास्केटबॉल में भी राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बेटियाँ सशक्त होंगी तो हमारा समाज भी सशक्त व खुशहाल होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान की जाने वाली प्रोत्साहन राशि में भी बढ़ोतरी की है। इसके अतिरिक्त खेल ढांचे को सुदृढ़ करने पर भी विशेष बल दिया जा रहा है।  


प्रबंधक पंकज सोनी ने बताया कि बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की 18 टीमों से लगभग 78 महिला मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया।



प्रतियोगिता में  ये रहे विजेता

प्रतियोगिता में  48 किलोग्राम वर्ग में एसटीबीसी शिमला की प्रिया ने गोल्ड मेडल, आरकेएमवी  की अदिति ने सिल्वर, हमीरपुर की पायल और कल्लू की अंजलि ने ब्रांज मेडल जीता। 50 किलो ग्राम वर्ग में आरकेएमवी की सुनिधि ने गोल्ड, एमएल एसएम की रेणुका ने सिल्वर, रामपुर की प्रियंका और कल्लू की मृदुल राणा ने ब्रांज, 52 किलोग्राम में एसटीबीसी शिमला की ऋतु नेगी ने गोल्ड, बिलासपुर की दिव्यांशी ने सिल्वर, एचपीयू शिमला की अंजना और दीपिका ने ब्रांज, 54 किलोग्राम वर्ग में एमएल एस एम की श्रेया ने गोल्ड, संजौली की पलक ने सिल्वर, पालमपुर की महक और शिमला की अंजलि ने  ब्रांज, 57 किलोग्राम वर्ग में बिलासपुर की आरुषि  ने गोल्ड, आरकेएमवी की योगिता ने सिल्वर, सीमा कॉलेज की कृतिका और रामपुर की सृष्टि ने ब्रांज मेडल, 60 किलोग्राम वर्ग में एमएलएसएम की शिल्पा ने गोल्ड,  आरकेएमवी की प्रियांशु ने सिल्वर, रामपुर की दिव्या और नगरोटा बगवां की काजल ने ब्रांज, 66 किलोग्राम में आरकेएमवी शिमला की मुस्कान ने गोल्ड, कनिका ने सिल्वर, हमीरपुर की तनुजा ने ब्रांज मेडल जीता। इसी प्रकार 75 किलोग्राम वर्ग में रामपुर की श्रुति ने गोल्ड, कुल्लू की प्रियंका ने सिल्वर तथा करसोग की इशिता ने ब्रांज, 81 किलोग्राम वर्ग में रामपुर की वंशिका ने गोल्ड, कुल्लू की रितिका ने सिल्वर और एमएलएसएम सुंदरनगर की सिया ने ब्रांज मेडल हासिल किए।


उपस्थिति

इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल, एपीएमसी मंडी के चेयरमैन संजीव गुलेरिया, बीसीसी अध्यक्ष हेमंत शर्मा, जिला कांग्रेस महासचिव निक्कु राम, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संतराम, पार्षद गोपाल कपूर, विनोद सोनी, राम सिंह, सोम कुमार, राजेश शर्मा, रवि शंकर, ,निदेशक तकनीकी शिक्षा विभाग अक्षय सूद, एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी, डीएसपी भारत भूषण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Read More: 

  • Himachal Bhavan पर आए फैसले पर CM सुक्खू का बयान, किस कानून के तहत दे रहे फैसला ये देखना जरूरी
  • Post a Comment

    0 Comments