HRTC: पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने धारला बस सेवा को दी हरि झंडी
Himachal today.in
सुंदरनगर।
सुंदरनगर उपमण्डल की धारला क्षेत्र के लिए एचआरटीसी सुंदरनगर की बस सेवा का गुरुवार को पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए हर झंडी दी है। बस सेवा की मांग पूरी होने पर जहां धारला के लोगों को आवाजाही की सुविधा हासिल हुई है, वहीं ग्रामीणों ने मांग पूरी होने पर खुशी जताई है।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को धन्यवाद और जनता को दी बधाई
सोहन लाल ठाकुर ने बस सुविधा देते हुए जनता की सेवा में समर्पित कर बस को रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने धारला क्षेत्र के लोगों को बस सेवा की सुविधा मिलने पर बधाई दी और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का सुंदरनगर से सरचा बस सेवा को धारला तक विस्तार करने की मंजूरी प्रदान करने पर धन्यवाद व्यक्त किया।
पहले सरचा तक ही उपलब्ध थी बस सेवा
एचआरटीसी सुंदरनगर से बस सेवा केवल सरचा तक मिलती थी और उससे तीन किलोमीटर आगे धारला की जनता को बस सेवा न होने के कारण भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ता था।समस्या को लेकर ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर से मिला था और बस सेवा को धारला तक विस्तार करने की मांग रखी थी।जिसपर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने स्थानीय जनता की मांग को प्राथमिकता के आधार पर उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री के समक्ष रखा था।मामले में उप मुख्यमंत्री ने सुंदरनगर-सरचा बस सेवा को 3 किलोमीटर आगे धारला गांव तक विस्तार करने की मंजूरी प्रदान की।
शुक्रवार को एचआरटीसी बस स्टैंड से यात्री लेकर हुई रवाना
शुक्रवार को एचआरटीसी बस स्टैंड सुंदरनगर में सुंदरनगर से धारला बस सेवा का पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने विधिवत पूजा अर्चना करते हुए बस रूट को हरी झंडी देते हुए जनता की सेवा में समर्पित किया।
पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने धारला बस सेवा विस्तार की मंजूरी देने पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का धन्यवाद व्यक्त किया है।
दूसरी तरफ सुंदरनगर-धारला बस सेवा विस्तार होने से धारला क्षेत्र के लोगों ने खुशी प्रकट करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर का दिल की गहराईयों से सौगात देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है।
Read More:
- Mandi DC : आबादी देह गांवों में ग्रामीणों को मिलेगा जमीन का मालिकाना हक, हजारों परिवार होंगे लाभान्वित - SWAMITAV YOJAN IN HIMACHAL
- HPU Boxing: खेलों में प्रदेश का नाम रौशन कर रहीं हिमाचल की बेटियां- राजेश धर्माणी
- Food Supply: मिलावटी खाद्य वस्तुएँ बेचते पकडे जाने पर होगी सख्त सजा
- Haryana Roadways की बस से चरस बरामद-चरस तस्कर को बस से नहीं पकड पाई Sundernagar BBMB Police
- Crime: सुंदरनगर के जयदेवी बैंक गई विवाहिता लापता
0 Comments