Insaaniyat-abhi-bhi-jinda-hai: इंसानियत अभी भी जिंदा है, अधीक्षक की पहल

 Insaaniyat-abhi-bhi-jinda-hai: इंसानियत अभी भी जिंदा है, अधीक्षक की पहल  

Insaaniyat-abhi-bhi-jinda-hai: इंसानियत अभी भी जिंदा है, अधीक्षक की पहल

         रेन शेल्टर में ठिठुरते अर्धनग्न व्यक्ति को नसीब हुई मदद

HimachalToday.in

सुंदरनगर। 

Insaaniyat-abhi-bhi-jinda-hai: इंसानियत अभी भी जिंदा है, यह वाक्य एसडीएम कार्यालय के अधीक्षक मुनीदर पाल ने पुन सार्थक किया है। रेन शेल्टर में ठिठुरते हुए अर्धनग्न व्यक्ति को नहलाया, गर्म कपड़े पहनाए,और उसे खाना खिलाया। उसे मदद कर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसके घर का भी पता लगाया जा रहा है। 


बीती रात्रि जब एसडीएम कार्यलय में तैनात मुनीदर पाल सुंदरनगर के नरेश चौक के पास से गुजर रहे थे, तो उनको सर्द रात में यहां बने रेन शेल्टर में ठिठुरते हुए अर्धनग्न व्यक्ति नजर आया। जो कि मानसिक तौर पर भी असमान्य दिख रहा था। 

मुनीदर पाल ने उसे देख कर चिंता जताई और इस संबंध में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट प्रेम ठाकुर से संपर्क करके असहाय व्यक्ति की हालत बताई। 



Insaaniyat-abhi-bhi-jinda-hai: इंसानियत अभी भी जिंदा है

पता चलने पर एडवोकेट प्रेम ठाकुर ने अपने एनजीओ के कार्यकार्ताओं को साथ लेकर असहाय व्यक्ति की मदद की। उन्होंने नरेश चौक रेन शेल्टर पहुंचे और उसे नहलाया, गर्म कपड़े पहनाए, खाना खिलाया। 

उसके घर का भी पता लगाया जा रहा है।

मामले की चर्चा करते हुए एसडीएम कार्यालय में अधीक्षक मुनीदर पाल ने बताया कि व्यक्ति को एनजीओ द्वारा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। उसके घर का भी पता लगाया जा रहा है।Read More: 

  • Himachal BJP  संगठन महापर्व के तहत तीव्र गति से जारी सदस्यता अभियान और बूथ गठन कार्य


Post a Comment

0 Comments