Mandi M.P.: खड्डों के चेंलाईजेशन 485 करोड़ लाने में नाकाम रही मंडी की सांसद Kangna Ranaut

Mandi M.P.: खड्डों के चेंलाईजेशन 485 करोड़ लाने में नाकाम रही मंडी की सांसद Kangna Ranaut 

Mandi M.P.: खड्डों के चेंलाईजेशन 485 करोड़ लाने में नाकाम रही मंडी की सांसद Kangna Ranaut
प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान

HimachalToday.in 

सुंदरनगर । 

प्रदेश कांग्रेस पार्टी के अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रह्म दास चौहान ने पत्रकार वार्ता में नाचन के विधायक सहित सांसद कंगना को आड़े हाथ लिया। उन्होंने पूछा कि अपने 1 साल  के विधायक के कार्यकाल में  नाचन में कौन सा बड़ा काम करवाया। वहीं उन्होंने कहा कि सांसद कंगना भी बल्ह और नाचन की खड्डों  के चेंलाईजेशन 485 करोड़ की राशि लाने में नाकाम रही है। 

उन्होंने कहा कि विधायक को 14 साल होने को आये। मगर उनके कार्यकाल में विकास तो दूर जनता ने वनवास को झेलने को मजबूरन होना पडेगा । उन्होंने कहा कि नाचन का विकास अगर हुआ है तो वह केवल कांग्रेस की सरकारों मे ही हुआ। इसमें सड़क ,शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ चौमुखि विकास हुआ। 

नाचन विधायक 14 साल में कोई बड़ा काम नहीं करवा सके 

मगर पिछले 14 साल होने को आ रहे हैं नाचन बहुत पीछे हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र से बल्ह और नाचन की खड्डों के तटीकरण के लिए 485 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए है। मगर मंडी की सांसद कंगना रणोत,बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी  और नाचन के विधायक  विनोद कुमार उस स्वीकृत पैसे को केंद्र से लाने में नाकामयाब रहे। जबकि इनका तर्क है कि प्रदेश में जब हमारी सरकार सरकार आएगी तब यह पैसा लाया जाएगा  उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा प्रदेश की चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के बजाए अगर सहयोग करे तो केंद्र से रुके हुए पैसे को लाने में मदद करे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार फिर भी अपने आप को सक्षम बना कर प्रदेश की गारंटियों को पूरा कर रही है।उन्होने कहा कि बिलासपुर में अगले महीने होने वाले सरकार के दो साल के कार्यक्रम  में बची हुई दो गारंटियों को भी पूरा करने जा रहे  है। उन्होंने कहा कि अब तक  सुखु सरकार ने  जो भी वादा किया वह पूरा किया। 


पूर्व सरकार ने थोपा था प्रदेश पर 90 हजार करोड़ का कर्ज 

पूर्व सरकार ने जिस तरह से 90 हजार करोड़ का कर्ज प्रदेश पर थोपा था। उसके बाबजूद सुखु सरकार ने  वित्त कुपोषण के बावजूद सुक्खू सरकार ने प्रदेश सरकार का सर्वंगिक विकास किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुखु सरकार की कामयाबी की योजनाओं के साथ बिलासपुर में भव्य आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आगे आने वाले तीन सालों में विकास का जो रोड मैप तैयार किया गया है। उसका फायदा नाचन को भी होने वाला है। उन्होंने कहा कि नाचन के लिए एक बड़ी विकास की योजना  भी लाने के लिए भी मुख्यमंत्री से बातचीत की जाएगी। उन्होने कहा कि नाचन के विधायक को राजनीति से  ऊपर उठकर काम करना चाहिए।

Read More: 

Post a Comment

0 Comments