NTPC: एनटीपीसी के 50वें स्थापना दिवस पर सूफी गायक दीपक राणा, जुगनी फेम अर्शप्रीत ने जमाया रंग
(स्त्रोत-NTPC) |
Himachal Today News, सुंदरनगर।
NTPC: एनटीपीसी के 50वें स्थापना दिवस पर कोलडैम में शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। जिसमें सूफी गायक दीपक राणा ने अपनी पहली प्रस्तुति से ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जैसे ही उन्होंने लागन लागी मन की लगन, तेरी दीवानी, तुम जो आए जिंदगी में बात बन गई, जैसे एक से बढकर एक सूफी गानों को प्रस्तुत कर दर्शक भाव विभोर होकर झूमने पर मजबूर किया। जुगनी फेम अर्शप्रीत कौर ने पंजाबी व हिन्दी के कई लोकप्रिये गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया।
कॉमेडी सुपरस्टार और लाफ इंडिया लाफ में फीचर कॉमेडियन चिराग वाधवानी ने हंसाए दर्शक
प्लेबैक सिंगर अरविंद सिंह राजपूत ने अपने गीतों व दर्शकों की फरमाइश पर भी कई गाने गाए। इसके बाद कॉमेडी सुपरस्टार और लाफ इंडिया लाफ में फीचर हो चुके कॉमेडियन चिराग वाधवानी ने अपने चुटकुलों से सभी का मनोरंजन किया।
एडीसी बिलासपुर डॉ. निधि पटेल और एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने की शिरकत
इससे पहले कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों में एडीसी बिलासपुर डॉ. निधि पटेल और एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी प्रमुख अतिथि रहे। इनके साथ परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर, अपर महाप्रबंधक (मा. सं.) उमेश कुमार, अपर महाप्रबंधक (मा. सं.) सुगाता दासगुप्ता, और अपर महाप्रबंधक (सिविल) रजनीश पठानिया व अन्य विभागाध्यक्ष कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सीआईएसएफ डीसी राजकुमार ठाकुर, डीएवी प्रिंसिपल (जमथल) दीपिका शर्मा, डीएवी प्रिंसिपल (बरमाणा) सुनील गांगटा, सहयोगी एजेंसियों के प्रतिनिधि, सभी कर्मचारी और उनके परिवारजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
- Read More:
- Crime: सुंदरनगर के जयदेवी बैंक गई विवाहिता लापता
- Bilaspur News: विदेश में बैठे दूल्हे और मंडी के कनैड की लड़की से की शादी
- BJP: सुक्खू सरकार ने छीनी डेढ़ लाख नौकरियां: भाजपा
- Dipawali. 2024 : दो रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज हुए अयोध्या दीपोत्सव
- Disaster Mandi: हिमाचल प्रदेश में बरसात से नुकसान की भरपाई करने में नाकाम केंद्र
- AWBI: पशु अत्याचार और गोवंश संरक्षण को लेकर जताई चिंता
- HPGRS: ग्राम रोजगार सेवकों की मांगों को सरकार के समक्ष रखे ग्राम रोजगार सेवक संघ
0 Comments