Redcross: सुंदरनगर में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेला शुरू

Redcross: सुंदरनगर में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेला शुरू

Redcross: सुंदरनगर में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेला शुरू


Himachal Today Newz:

सुंदरनगर, 18 नवंबर।
सुंदरनगर के जवाहर पार्क में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेला 2024 का शुभारंभ आज पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमंडल स्तरीय रैड क्रास मेले के अध्यक्ष एवं उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर अमर नेगी ने की।
सोहनलाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2017 के बाद सुंदरनगर में उपमंडल स्तरीय रैड क्रॉस मेला आयोजित हो रहा है।


 नशा मुक्त सुंदरनगर स्वास्थ्य सुंदरनगर थीम पर आधारित है मेला

 यह मेला नशा मुक्त सुंदरनगर स्वास्थ्य सुंदरनगर थीम पर आधारित है। इस मेले के माध्यम से हम लोगों को जागरूक करवाएं कि किस तरह से नशा मानवता के ऊपर एक संकट की तरह मंडरा रहा है जिसकी चपेट में हमारी नौजवान पीढ़ी दिन प्रतिदिन फंसती जा रही है। रैड क्रॉस एक ऐसी संस्था है जो मानवता के ऊपर संकट आने पर हमेशा आगे बढ़ कर कार्य करती है। उन्होंने रैड क्रॉस मेले के माध्यम से लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी इच्छा से ज्यादा से ज्यादा रैड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य बनें। रैड क्रॉस सोसाइटी का उद्देश्य ही मानव सेवा व आपदा में काम करने के लिए है। इसलिए उसमें अपना योगदान दें।
Redcross: सुंदरनगर में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेला शुरू
RedCross 


तीन दिव्यांग को भेंट किए व्हील चेयर, छड़ी और श्रवण यंत्र 
 इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कौशल्या, प्रीति, आरती और यादविक को एडिप योजना के तहत व्हीलचेयर व अन्य उपकरण भी प्रदान किए। इससे पहले उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 
Redcross: सुंदरनगर में दो दिवसीय उपमंडल स्तरीय रैडक्रॉस मेला शुरू


यह गणमान्य लोग रहे मौजूद 

इस मौके पर डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण, डीएफओ राकेश कटोच, तहसीलदार अंकित शर्मा, बीडीओ विवेक चौहान, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी निक्कू राम सैनी, सीएल अवस्थी, हरनाम सिंह, नगर परिषद पार्षद राम सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
______


______
नारा लेखन प्रतियोगिता में मानसी रही विजय
मेले के दौरान नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 15 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मंगलम पब्लिक स्कूल महादेव की मानसी ने प्रथम, सेंट मैरीज़ स्कूल की अर्शिया शर्मा ने द्वितीय और एंजेल पब्लिक स्कूल की जाह्नवी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
__________
पेंटिंग प्रतियोगिता में समृद्धि रही विजय
मेले के दौरान पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एंजेल पब्लिक स्कूल की समृद्धि ने प्रथम, डीएवी स्कूल की रूप्पल सैनी ने द्वितीय और महावीर पब्लिक स्कूल की मेघा ने तृतीय स्थान हासिल किया।
____________

खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन

मेले के दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, लॉन्ग जंप, हाई जंप और मैरेथन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। मेले के पहले दिन खो-खो प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया उसमें बिग ब्रदरज़ 11 क्लब मलोह की टीम विजय रही जबकि दूसरे स्थान पर यूनिवर्सल स्कूल कनैड की टीम रही।
Read more: 

Post a Comment

0 Comments