Sundernagar Karsog: बर्फबारी के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन, जेसीबी तैनात करने के कडे निर्देश

 Sundernagar Karsog: बर्फबारी के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन, जेसीबी तैनात करने के कडे निर्देश

Sundernagar Karsog: बर्फबारी के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन, जेसीबी तैनात करने के कडे निर्देश
बर्फबारी के लिए तैयारियों में जुटा प्रशासन-HT Tv


Himachal Today.in 

सुंदरनगर। 

Sundernagar SDM अमर नेगी ने  Sundernagar Karsog और अन्य सडकों को खुला रखने के लिए लोनिवि मशीनें तैनात करने के आदेश किए।  Sundernagar SDM ने बर्फबारी को लेकर तैयारियों का निरीक्षण किया। बुधवार को  Sundernagar SDM अमर नेगी ने निहरी तहसील में अधिकारियों की बैठक ली और इस अवसर पर सर्दी के मौसम में आने वाली समस्याओं, सड़क सहित अन्य आवाजाही की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होेंने जल शक्ति विभाग, विद्युत विभाग सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सुचारु व्यवस्था के लिए कड़े निर्देश दिए। ताकि बर्फबारी के दौरान फंसे लोगों को परेशानी न हो सके। 

सड़कों को खुला रखने के लिए जेसीबी मशीने तैनात करने के कडे निर्देश 

बर्फबारी के दौरान सड़कों को खुला रखने के लिए लोक निर्माण विभाग को संवेदनसील स्पाट पर हर समय जेसीबी मशीनें तैनात करने और मशीनों की ब्रेकडाउन में मरम्मत के लिए आवश्यक कलपुर्जे व सामग्री आदि हर वक्त तैयार रखने के कड़े निर्देश किए हैं। 



पटवार घर में ही उपलब्ध करें आवश्यक खाद्य व अन्य राहत सामग्री

इस दौरान नायब तहसीलदार को सडक मार्ग के घीडी, रोहांडा, चौकी और पंडार जैसे विभिन्न क्षेत्र के दायरे के पटवार घर में ही बर्फबारी में फंसने की सूरत में यात्रियों के लिए आवश्यक खाद्य व अन्य राहत सामग्री हर समय उपलब्ध करने के भी निर्देश किए हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत के प्रधानों को हर समय की अपडेट प्रशासन तक पहुंचाने को लिए कहा है। ताकिक बर्फबारी के दौरान बंद मार्ग में फंसने की स्थिति में पीडित को आवश्यक मदद पहुंचाई जा सके तथा खाने पीने की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई जा सके। 

आग की घटना से निपटने को हर हाल में की जाए मदद 

उन्होंने पुलिस और अग्निशमन सेवा का भी निरीक्षण किया। तंग मार्गाें में किसी आग लगने की घटना से निपटने के लिए छोटे वाहन की प्रयोग करने से मदद पहुंचाने के निर्देश किए। 

बैठक में यह अधिकार रहे मौजूद 

इस अवसर पर नायब तहसीलदार टेक चंद चौहन, लोक निर्माण विभाग कनिष्ट अभियंता ई अभय गौतम, विद्युत विभाग के कनिष्ट बलदेव कुमार और नरेश कुमार, अभियंता जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता ई. शौर्य कुमार और स्वास्थ्य विभाग के मेडीकल अधिकारी डा दीपिका ठाकुर, पुलिस से चौकी प्रभारी तजेंद्र कुमार, वन जीसी शांडिल सहित अन्य विभाग के अधिकारी और स्थानीय प्रतिनिधि विक्की ठाकुर  मौजूद रहे।

---------

Sundernagar SDM अमर नेगी ने बड़ैहन प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया

 Sundernagar SDM अमर नेगी ने बड़ैहन प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया

Sundernagar SDM अमर नेगी ने बड़ैहन प्राइमरी स्कूल का औचक निरीक्षण किया और मिड डे मील सहित स्कूल में सुविधाएं व समस्याएं जांची। उन्होंने कहा कि स्कूल में 42 बच्चे शिक्षारत है और स्कूल में कई अन्य कार्य किए जाने आवश्यक है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के पीने के पानी की व्यवस्था का भी जायजा लिया। स्कूल में बच्चों सहित शिक्षकों की उपस्थिति का रिकॉर्ड भी जांचा है और शिक्षकों को आवश्यक निर्देश किए है।

Read More: 

  • Himachal BJP  संगठन महापर्व के तहत तीव्र गति से जारी सदस्यता अभियान और बूथ गठन कार्य


Post a Comment

0 Comments