Sundernagar News: सुंदरनगर के बाहोट वार्ड में चरमराई पेयजल आपूर्ति

 Sundernagar News: सुंदरनगर के बाहोट वार्ड में चरमराई पेयजल आपूर्ति  

Sundernagar News: सुंदरनगर के बाहोट वार्ड में चरमराई पेयजल आपूर्ति

Himachal Today News: सुंदरनगर।

सुंदरनगर में चौबीस घंटे पानी सप्लाई के दावे खोखले साबित हो रहे है। बीते कई दिन से बाहोट को पीने के पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो गई है। मंगलवार को करीब एक दर्जन लोगों ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप की मामले में हस्तक्षेप कर जलापूर्ति की मांग की है। सालों से दिन में एक बार पानी की सप्लाई भी चरमरा गई है। अब तो बीते दस दिन से बाहोट वार्ड के दायरे में सैंकडों घरों को पानी की सप्लाई बंद हो गई है। 

अब हाई वोल्टेज के बहाने हो रही पानी की दिक्कत 

अधीक्षण अभियंता ई. राठौर दूबे को सौंपे ज्ञापन में स्थानीय वासी ई. बी.आर. शर्मा, राधा कृष्ण शर्मा, देवेंद्र शर्मा, चमन शर्मा, विनोद कुमार और दीना नाथ सहित सदस्यों ने कहा कि शहर के बाहोट वार्ड में सालों से एक टाइम सप्लाई किए जा रहे पीने के पानी की आपूर्ति बीते कई दिनों से पूरी तरह से ठप्प हो गई। अब हाई वोल्टेज आने के बहाने से पीने के पानी की किल्लत हो गई है। 


विभाग के उच्च अधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बाहोट में पानी की किल्लत के कारण लोगों ने जल शक्ति विभाग की एप पर की गई आनलाइन तथा विभिन्न अधिकारियों सहित संुदरनगर सहायक अभियंता से भंेट करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधि मंडल यहां जल भवन स्थित जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंप की मामले में हस्तक्षेप कर जलापूर्ति की मांग की है। 









क्या कहते है अधिकारी 

जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता ई. रोहित दूबे ने मामले में गंभीरता जताते हुए संुदरनगर विभाग के सहायक अभियंता तथा विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से वोल्टेज की समस्या को लेकर चर्चा की और अधिकारियों को शीघ्र क्षेत्र में पीने के पानी की सुचारू रूप से लोगों को सप्लाई बहाल करने के निर्देश किए है। 


आनलाइन शिकायत कलोज करने पर होगी कार्रवाई 


जल शक्ति विभाग की एप पर की गई आनलाइन शिकायत को बिना कोई कार्रवाई करने पर सुंदरनगर  जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता ई. रोहित दूबे ने कार्रवाई कर शिकायत डील करने वाले कर्मचारी को तलब करने के निर्देश किए है। विभाग की शिकायत निवारण एप पर आज भी कम्पलेंट दर्ज की गई थी, जिसे बिना कोई उचित कार्रवाई अमल में लाए ही कलोज कर दिया गया है। उन्होंने स्वयं दर्ज कम्लेंट का निरीक्षण भी किया है। इसके उपरांत संबंधित कनिष्ट अभियंता दीपक कुमार को मामले की जांच कर कार्रवाई करेन के लिए निर्देश किए है। 

Read More:

 


Post a Comment

0 Comments