13th-convocation-of-nauni-university: राज्यपाल ने सुंदरनगर की सृष्टि को गोल्ड मेडल से नावाजा

13th-convocation-of-nauni-university: राज्यपाल ने सुंदरनगर की सृष्टि को गोल्ड मेडल से नावाजा 

13th-convocation-of-nauni-university: राज्यपाल ने सुंदरनगर की सृष्टि को गोल्ड मेडल से नावाजा
13th-convocation-of-nauni-university

HimachalToday.in

सुंदरनगर। 

हिमाचल प्रदेश की डॉ यशवंत सिंह परमार वानिकी विश्वविद्यालय नौणी से पास आउट एम.एस.सी. (सब्जी विज्ञान) में सुंदरनगर से तालुक रखने वाली सृष्टि को आज महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने आयोजित दिक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल भेंट कर सम्मानित किया है। पिता लेख राज शर्मा एवं मनोरमा की बेटी सृष्टि ने अपनी प्रतिभा को बेहतर प्रदर्शन कर एम.एस.सी. की परीक्षा में 10 में से 9.2 अंक अर्जित कर माता पिता और सुंदरनगर का नाम रोशन किया है। सृष्टि ने इस उपाधि का श्रेय अपने पिता लेख राज शर्मा एवं अपनी माता मनोरमा सहित अपने अध्यापकों को दिया है। उसने कहा कि इनके सहयोग और आशीर्वाद से ही उसने यह मुकाम हासिल किया है। 

13th-convocation-of-nauni-university:@Srishtee

बी.एस.सी. में भी प्राप्त किया था गोल्ड मेडल 

सृष्टि शुरू से ही स्कूल स्तर पर पढ़ाई में मेधावी छात्रा रही है। उसने इससे पहले बी.एस.सी. में भी गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। सृष्टि वर्तमान में नौणी विश्वविद्यालय से ही पी एच डी की पढ़ाई भी कर रही है। राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने सृष्टि को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह 

बता दें कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को नौणी स्थित डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के 13वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की। बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी मुख्यातिथि रहे। इस अवसर पर राज्यपाल ने मेधावी विद्यार्थियों को 12 स्वर्ण पदक प्रदान किए, जिनमें से 8 स्वर्ण पदक छात्राओं को प्रदान किए गए। स्वर्ण पदक पाने वालों में कंचन भट्ट, पवन कुमार, मोनिका नेगी, सृष्टि, मोनिका शर्मा, सलिनी आर., विकास ठाकुर, स्पर्धा शर्मा, कशिश केसता, विश्वदीप शर्मा, मोनिका शर्मा और अंकित कुमार शामिल थे। इनमें से कंचन भट्ट कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाई। इसके अलावा विद्यार्थियों को बागवानी एवं वानिकी में 119 पीएचडी की उपाधियां भी प्रदान की गईं। 

Video 


Read More:

  • New Punchayat: सुंदरनगर में नई पंचायत बनाने को लेकर पूर्व सीपीएस को सौंपा मांग पत्र
  • Post a Comment

    0 Comments