Anganwadi Interview: आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पदों के लिए 4 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित
बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय सुंदरनगर में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने हैं। जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम चौहान ने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम चौहान ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड 11 स्वाड सहित सलवाना वृत के जड़ोल पंचायत के सरौनी, कांगू वृत के अरठी पंचायत के ठाठर 2, कटेरू वृत के भलाना पंचायत के कोटला, चरखड़ी वृत के बाडो रोहडा पंचायत के बडेहच, बानगलू वृत के अरठी पंचायत के मझेरा, महादेव वृत के अपर बेहली पंचायत के समकल 1, कांगू वृत के सलापड़ कालोनी पंचायत के सलापड़ कालोनी 3, कनैड वृत के डुगराईं पंचायत के डुगराईं 2 केंद्र में आंगनवाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज पर अपने पूर्ण विवरण सहित 4 फरवरी, 2025 सायं 5 बजे तक उनके कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं।
साक्षात्कार 5 फरवरी को सीडीपीओ सुंदरनगर के कार्यालय में होंगे
बाल विकास परियोजना अधिकारी पूनम चौहान ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
Read More:
0 Comments