Congress-Sarkar: ने जश्न में फूंक दिए 25 करोड़-जनहित के कामों पर खर्च होनी चाहिए थी राशि
HimachalToday.in
हिमाचल में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने बिलासपुर में मनाए गए 2 साल के जश्न समारोह पर 25 करोड़ रुपए और मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) को बचाने के लिए 10 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सुक्खू सरकार प्रदेश हितों के प्रति समर्पित रही होती तो इस राशि को कर्मचारियों व पैंशनरों की वित्तीय देनदारियों, अदायगियों एवं जनहित के विकास कार्यों पर खर्च कर किया जाना था। जयराम ठाकुर पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सरकार के 2 साल के जश्न के लिए सजे मंच से हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का अपमान किया गया, हिमाचल कांग्रेस संगठन केे प्रदेशाध्यक्षा के साथ जो किया गया है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
भाजपा के लिए रावण शब्द का प्रयोग करने पर मांफी मांगें वरिष्ठ कांग्रेस नेता
जयराम ने सरकार के समारोह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता की तरफ से भाजपा के लिए रावण का शब्द प्रयोग करने की निंदी की और इसके लिए उनसे माफी मांगने को कहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की तरफ से की गई टिप्पणियों पर भी कडी आपत्ति जताई है। उन्होंने बद्दी की एसपी को हटाए जाने पर भी सरकार की नियत पर सवाल उठाए। उन्होेंने कहा कि एसपी के अवकाश पर जाने के कारणों का खुलासा होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला अधिकारी को खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने की सजा मिली है। जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते बुधवार तक एचआरटीसी के पैंशनर्ज को पैंशन नहीं दी गई थी, जो शायद वीरवार को मिल गई होगी। इस कारण उनको इस्तीफा दे देना चाहिए।
सीएम कार्यालय पर भ्रष्टाचार को लेकर मांगी जांच
जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की तरफ से राज्यपाल को जो कच्चा चिट्ठा सौंपा गया है उसका पक्का चिट्ठा भी तैयार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय पर जिस तरह से भ्रष्टाचार को लेकर सवाल उठे है, उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस संदर्भ में वायरल हुआ पत्र केंद्र सरकार तक भी पहुंचा है जिसमें संगीन आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को सरकार के जिन 18 घोटालों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है, उसके साथ प्रमाण भी प्रस्तुत किए गए हैं। ऐसे में इन सभी तथ्यों की जांच होनी चाहिए।
Read More:
0 Comments