Educational Tour: शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों ने सीखे पशुपालन के गुर

 Educational Tour:  शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों ने सीखे पशुपालन के गुर

Educational Tour:  शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों ने सीखे पशुपालन के गुर

Himachaltoday.in

जिला पशु अत्याचार निवारण समिति मंडी के संस्थापक सदस्य एवं भारतीय जीव जन्तु कल्यान बोर्ड भारत सरकार से मनोनीत जीव जन्तु कल्यान प्रतिनिधि सीता राम वर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माधामिक पाठ‌शाला हटगढ़ के छात्रों का भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर स्त्रोत प्रशिक्षक के रूप में सीताराम वर्मा ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्रों को जीव जन्तु कल्याण के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की। 

पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की जानकारी भी प्रदान की 

बता दें हटगढ़ स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं यहां के छात्तर गांव में कृषि और पशुपालन के क्षेत्र में शैक्षणिक भ्रमण पर आए हैं। 

इस दौरान उन्हें सर्दीयों में पशुओं की बीमारी, सुरक्षा व रोगोपचार प्रदान करना तथा इससे बचाव पर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विशेष रूप से पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की जानकारी भी प्रदान की गई। सीता राम वर्मा ने इस अवसर पर लावारिश छोड़े गए पशु धन को लेकर चिंता जताई तथा पशुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने एस.पी सी.ए. मंडी को सहयोग करने की अपील की है।

Read More: 

Post a Comment

0 Comments