HRTC- Clarification: एचआरसीटी बस में कुकर का टिकट कटने पर परिवहन निगम प्रबंधन ने दी सफाई

  

HRTC- Clarification: एचआरसीटी बस में कुकर का टिकट कटने पर परिवहन निगम प्रबंधन ने दी सफाई 

HRTC- Clarification: एचआरसीटी बस में कुकर का टिकट कटने पर परिवहन निगम प्रबंधन ने दी सफाई

HimachalToday.in

Shimla-

शिमला हाल ही में सोशल मीडिया पर एचआरटीसी बस में कुकर का टिकट काटने को लेकर एक फोटो वायरल हुआ था. फोटो में दावा किया गया था कि एचआरटीसी बस में कुकर का टिकट काट भाडा वसूल किया गया है. इस पर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ था. लोगों ने सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाली थी. इसके साथ ही भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सरकार पर तंज कसा था.

कूकर के टिकट से बढ कर सेंकी राजनीतिक रोटियां 

असल में बात कूकर के टिकट से बढ कर राजनीतिक रोटियां सेंकने की भी है। इस मामले में विपक्ष नेता मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सरकार को जमकर कोसा और जुबानी हमले किए है। 


इस मामले में एचआरटीसी भी सामने आई है, सुंदरनगर में परिचालक संघ ने भी निंदा कर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। 









एचआरटीसी ने सफाई में जारी की प्रेस विज्ञप्ति 

एचआरटीसी ने मामले में सफाई दी है. एचआरटीसी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, घटना 4 दिसंबर की है, ठंगी-धर्मशाला रूट की बस सेवा में रोहन कौंडल बतौर कंडक्टर तैनात थे. इस बस रूट पर शिमला से यात्री दो छात्र सफर कर रहे थे, जिनके पास सामान के रूप में 5 बैग, एक हीटर और एक टेबल था. हिमाचल निगम की लगेज पॉलिसी के मुताबिक प्रत्येक यात्री अपने साथ 30 किलो सामान या 2 बैग किसी भी आकार के फ्री ले जाने की छूट हैं, लेकिन दोनों छात्र यात्रियों के पास अधिकृत फ्री सामान के अलावा अधिक लगेज था, जिसका कंडक्टर ने टिकट जारी किया. जो उचित है। इस मामले में सोशल मीडिया पर एचआरटीसी के खिलाफ गलत प्रचार किया गया है.

Read More: 


Post a Comment

0 Comments