Millionaire-Farmer-of-India-Award-2024: जय राम सैनी को मिला मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया 2024 पुरस्कार
HimachalToday.in
कृषि जागरण और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा संयुक्त रूप से मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया 2024 पुरस्कार समारोह का आयोजन भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा नई दिल्ली में किया गया। जय राम सैनी को सब्जी उत्पादन खासतौर पर टमाटर उत्पादन में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला स्तरीय मिलेनियर फार्मर अवार्ड़ 2024 से सम्मानित किया गया।
1 से 3 दिसम्बर 2024 तक आयोजित किए गए इस समारोह में देश भर से 22000 से अधिक प्रगतिशील किसानों के नोमिनेशन प्राप्त हुए थे जिनमें से देश के 1000 टॉप प्रगतिशील किसानों को उनके द्वारा कृषि क्षेत्र की अलग-अलग श्रेणियों में उत्कृष्ट कार्याें के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में मण्डी जिला के ढाबन गांव से सम्बन्ध रखने वाले प्रगतिशील किसान जय राम सैनी को भी सब्जी उत्पादन खासतौर पर टमाटर उत्पादन में बेहतरीन कार्य करने के लिए जिला स्तरीय मिलेनियर फार्मर अवार्ड़ 2024 से सम्मानित किया गया। कृषि जागरण द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
करोड़पति टमाटर उत्पादक के नाम से भी जाने जाते है मण्डी के जय राम सैनी
गौरतलब है कि जय राम सैनी जिला मण्डी के टमाटर उत्पादन के एक अग्रणी किसान हैं जिन्हें करोड़पति टमाटर उत्पादक के नाम से भी जानते हैं और वह कई वर्षाें से निरन्तर टमाटर का उत्पादन कर रहे हैं। इससे पूर्व भी जय राम सैनी को टमाटर उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य के लिए कृषि जागरण, चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर व अन्य संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
वैज्ञानिकों के परामर्श से टमाटर की उन्नत खेती कर रहे है मोटी कमाई
कृषि विज्ञान केन्द्र मण्डी स्थित सुन्दरनगर के प्रभारी व प्रधान वैज्ञानिक डा. पंकज सूद ने बताया कि जय राम सैनी कृषि विज्ञान केन्द्र से पिछले कई वर्ष से जुड़े हुए हैं और वैज्ञानिकों के परामर्श से टमाटर की उन्नत खेती कर रहे हैं। डा. पंकज सूद ने जय राम सैनी की इस उपलब्धी पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें बधाई दी है साथ ही उन्होंने अन्य किसानों से अनुरोध किया कि वे जय राम सैनी से प्रेरणा लेकर वैज्ञानिक तरीके से सब्जियों की खेती के लिए आगे आएं और कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर अपनी आमदनी में इजाफा करें।
- Congress RGPR: लोकशाही और ग्रामसभा में पेसा को लागू करने को करेंगे कार्यः सचिन मिरूपा
- CM Sukhu: ने दी चुनौती, भाजपा का एक भी नेता कह दे कि वह देंगे ओपीएस
- New Punchayat: सुंदरनगर में नई पंचायत बनाने को लेकर पूर्व सीपीएस को सौंपा मांग पत्र
- Insaaniyat-abhi-bhi-jinda-hai: इंसानियत अभी भी जिंदा है, अधीक्षक की पहल
- Malka Dal: हिमाचल के डिपुओं में अब विदेशी मलका दाल देगी सुक्खू सरकार
0 Comments