Nsui-Protest-Against-Amit-Shah: एनएसयूआई ने जलाया अमित शाह का पुतला

Nsui-Protest-Against-Amit-Shah: एनएसयूआई ने जलाया अमित शाह का पुतला 

Nsui-Protest-Against-Amit-Shah: एनएसयूआई ने जलाया अमित शाह का पुतला  Himachaltoday.in

Sundernagar-Nsui-Protest-Against-Amit-Shah (HT Tv)


Himachaltoday.in 
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई सुंदरनगर इकाई ने बुधवार शाम को सुंदरनगर के महाराणा प्रताप चौक पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल के नेतृत्व में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला जलाया । इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अमित शाह व केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की । पिछले कल अमित शाह ने जो संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर के विषय में टिप्पणी की है उसके विरोध में एनएसयूआई ने यह प्रतिक्रिया दी है । एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो टिप्पणी संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विषय में की है वो निंदनीय है और एनएसयूआई इसका कड़ा विरोध करती है । 

भाजपा सरकार कर रही अंबेडकर द्वारा बनाए संविधान की हत्या का प्रयास 

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लगातार अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की हत्या करने का निरंतर प्रयास कर रही है और उनका अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है । उन्होंने कहा कि देश की जनता अंबेडकर जी का अपमान सहन नहीं करेगी क्योंकि अम्बेडकर ने अपना संपूर्ण जीवन देश के दबे कुचले और पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया और संविधान में उनके उत्थान के लिए अनेक प्रावधान भी किए । उन्होंने कहा कि एनएसयूआई अमित शाह जी के इस कृत्य की कड़ी निंदा करती है तथा यह मांग करती है कि अमित शाह जल्द से जल्द इस विषय पर देश की जनता से माफी मांगे अन्यथा एनएसयूआई उनके विरूद्ध और अधिक उग्र आंदोलन करेगी । 

NSUI कार्यकर्ता उपस्थित रहे 

स अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अनित जसवाल, पूर्व कैंपस महासचिव कर्ण सिंह, मोहित कुमार, जुबेर अख्तर, हर्ष कुमार, संजय, साहिल, भुवेश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More: 

Post a Comment

0 Comments