NTPC Koldam: एक दशक से कई राज्यों को कर रहा की बिजली आपूर्ति

 NTPC Koldam: एक दशक से कई राज्यों की बिजली को कर रहा सुचारू आपूर्ति 

NTPC Koldam: एक दशक से कई राज्यों की बिजली को कर रहा सुचारू आपूर्ति


HimachalToday.in

एनटीपीसी कोल डैम ने जमथल बरमाना में एनटीपीसी कोल डैम ने अपनी गुणवत्ता व दस वर्ष की उपलब्धियों का गुणगान किया। एनटीपीसी कोल डैम परियोजना बीते एक दशक से विभिन्न राज्यों को बिजली की सुचारू आपूर्ति कर रहा है। 

मंगलवार को एक मीडिया संवाद कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने कहा कि एनटीपीसी कोल डैम में पन विद्युत उत्पादन बेहतर तरीके से सफलता पूर्वक कर रहा है, वहीं इसके साथ सफलता पूर्वक नैगम सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन कर रहा है। उन्होंने विस्तार पूर्वक सीएसआर पहलुओं और परियोजना की उपलब्धियों पर चर्चा की। इस अवसर पर एनटीपीसी के कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। 

NTPC Koldam: एक दशक से कई राज्यों को कर रहा की बिजली आपूर्ति


1125 परिवारों के लिए विकास कार्यों के लिए बजट 


सुभाष ठाकुर ने कहा कि कोलडैम हाइड्रोपावर स्टेशन पिछले 10 वर्षों से हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों को बिजली आपूर्ति कर रहा है। इसके साथ ही, परियोजना ने प्रभावित चार जिलों में बिलासपुर, शिमला, सोलन, और मंडी के 1125 परिवारों के लिए विकास कार्यों के लिए बजट खर्च पूरा किया है। एनटीपीसी ने महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

 एनटीपीसी की 50वीं वर्षगांठ पर एक फीचर फिल्म भी दिखाई। जिसमें कंपनी की गौरवमयी यात्रा को साझा किया। इस अवसर पर सुगाता दास गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

NTPC Koldam: एक दशक से कई राज्यों को कर रहा की बिजली आपूर्ति


कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहलों और परियोजना की उपलब्धियों पर चर्चा की


परियोजना के प्रमुख सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी पहलों और परियोजना की उपलब्धियों पर चर्चा की। इस दौरान उनके साथ एनटीपीसी के एजीएम एचआर उमेश कुमार, एजीएम ओ एंड एमडी दीपू, एजीएम सुगाता दास गुप्ता ,एजीएम सिविल रजनीश पठानिया, सीएमओ डॉ. राजेश विश्नोई, डीज़ीएम लीगल के एस नायडू, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर डॉ. मंजुला अग्रवाल,  प्रबंधक प्लानिंग एंड सिस्टम नितिन, पीआरओ श्वेता गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

NTPC Koldam: एक दशक से कई राज्यों को कर रहा की बिजली आपूर्ति


एचआर उमेश कुमार ने सभी मीडिया कर्मियों का किया स्वागत 

कार्यक्रम की शुरुआत  एजीएम एचआर उमेश कुमार ने सभी मीडिया कर्मियों का स्वागत किया। परियोजना ने न केवल ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में नवाचार किया है, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं और युवाओं के उत्थान के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य कर रहा है। जिनमें महिलाओं के लिए मशीन निटिंग, ड्रेस मेकिंग, और ब्यूटी पार्लर जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।  जिनमें महिलाओं के लिए मशीन निटिंग, ड्रेस मेकिंग, और ब्यूटी पार्लर जैसे प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एनटीपीसी ने शिक्षा के क्षेत्र में बालिका सशक्तिकरण अभियान को यूएनवी मेन इंडिया  वेप्स  अवार्ड से सम्मानित किया है। परियोजना ने पर्यावरण संरक्षण, स्थानीय समुदायों के सशक्तिकरण और क्षेत्रीय विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।  साथ ही क्षेत्रीय खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में सफलता हासिल करने के लिए हर बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। गौरतलब है कि एनटीपीसी कोलडैम भारत सरकार का एक प्रमुख बिजली संयंत्र है, जो देश के कई राज्यों में ऊर्जा आपूर्ति का महत्वपूर्ण स्रोत है।

Post a Comment

0 Comments