Selfy Kand: सौल खड्ड में रील बनाने के लिए सेल्फी लेते हुए जमथल के युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

Selfy Kand: सौल खड्ड में रील बनाने के लिए सेल्फी लेते हुए जमथल के युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

Selfy Kand: सौल खड्ड में रील बनाने के लिए सेल्फी लेते हुए जमथल के युवक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती
HimachalToday.in

बिलासपुर / कश्मीर ठाकुर 

सुंदरनगर के सलापड़ पुल के पास स्थित सौल खड्ड में  Selfy के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की जान आफत में फंस गई है। जिसका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुंदरनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।  

 गुंजन की सेल्फी लेते वक्त पांव फिसलने के कारण खड्ड में गिरने से मौत

सुंदरनगर के सलापड़ पुल के पास स्थित सौल खड्ड में एक दुखद हादसा हुआ​ है । इस हादसे  में ​जमथल गांव के अनिल कुमार के  17 वर्षीय आकाश गुंजन की सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के लिए सेल्फी लेते वक्त पांव फिसलने के कारण खड्ड में गिरने से मौत हो गई।  जबकि दूसरे युवक गोलू उर्फ अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

मृतक आकाश गुंजन  अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था

यह घटना सलापड़ पुल के पास स्थित सौल खड्ड में सोमवार को हुई, जब चार युवक रील बनाने और नहाने के लिए खड्ड ​के पास पहुंचे थे। वे एक बड़े पत्थर पर बैठकर सेल्फी ले रहे थे, तभी आकाश का पांव फिसल गया और वह खड्ड में गिर पड़ा। अन्य युवक उसे बचाने के प्रयास में कूद पड़े, लेकिन इसका परिणाम और भी भयंकर हुआ। गोलू उर्फ अनमोल भी पानी में गिर गया और उसकी हालत गंभीर हो गई। बिलासपुर कॉलेज का फर्स्ट ईयर का छात्र मृतक आकाश गुंजन  अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।  वहीं, गोलू उर्फ अनमोल जो सेकंड ईयर का छात्र ​है। 

एम्स अस्पताल में चल रहा है इलाज 

 फिलहाल, उसका इलाज एम्स अस्पताल में चल रहा है। सभी युवक गांव जमथल के पूर्व उप प्रधान शंकर सिंह ठाकुर के परिवार के थे,  यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि सोशल मीडिया के लिए रील बनाने ब सेल्फी और खतरनाक स्थानों पर बिना सावधानी के फोटो या वीडियो बनाना कितनी बड़ी जोखिम हो सकता है।  इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।​ थाना सुंदर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मृतक का पोस्टमार्टम नेरचौक में कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  Anni Bus Accident: आनी में खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, कई घायल

ये भी पढ़ें: CM Sukhu: ने दी चुनौती, भाजपा का एक भी नेता कह दे कि वह देंगे ओपीएस

Post a Comment

0 Comments