Vishav Manav Kendra: ke हेल्थ कैंप में 77 लोगों को मिला इलाज

Vishav Manav Kendra: ke हेल्थ कैंप में 77 लोगों को मिला इलाज

Vishav Manav Kendra: ke हेल्थ कैंप में 77 लोगों को मिला इलाज


HimachalToday.in 

सुंदरनगर के रोपा वार्ड में विश्व मानव कहानी केन्द्र के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सा दल और केंद्र के कार्यकर्ताओं ने 77 लोगों के विभिन्न रोगों की जांच की और दवाइयां भी वितरित की है। 

विश्व मानव रूहानी केंद्र ने जनकल्याण कार्यों में जारी सहयोग की मुहिम

विश्व मानव कहानी केन्द्र के संयुक्त सचिव मुकेश कुमार ने जारी बयान में कहा कि विश्व मानव रूहानी केंद्र ने समाज सेवा में जनकल्याण कार्यों में जारी सहयोग की कड़ी में यह स्वास्थ्य शिविर रोपा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एमबीबीएस डा. यू सी चौहान के नेतृत्व में चिकित्सकों के दल ने रोपा सहित निकट के क्षेत्रों के 77 लोगों को जांच की और दवाइयां भी वितरित की गई। उन्होंने संस्थान की इस मुहिम की सराहना की है। 
यह भी पढ़ें:-


Post a Comment

0 Comments