NTPC-KolDam: एनटीपीसी कोलडैम में मनाया उत्साह के साथ 76वे गणतंत्र दिवस
Himachaltoday.in
एनटीपीसी कोलडैम ने देशभक्ति और उत्साह के साथ 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री सुभाष ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई, जिसके बाद राष्ट्रगान की गूंज ने पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
इस कार्यक्रम में संगिनी संघ की अध्यक्षा श्रीमती रेखा ठाकुर, श्री डी दीपू (एजीएम ओएंडएम), सुश्री सुगाता दासगुप्ता (एजीएम एचआर), श्री जी के विवेक (एजीएम एमएम), श्री रजनीश पठानिया (एजीएम सिविल) सहित अन्य विभागद्यक्ष, डीसी CISF राजकुमार ठाकुर, प्रिन्सपल डीएवी जमथल श्रीमती दीपिका शर्मा व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
"गणतंत्र दिवस न केवल हमारी आज़ादी और लोकतांत्रिक मूल्यों का जश्न मनाने का दिन
अपने संबोधन में परियोजना प्रमुख श्री सुभाष ठाकुर ने कहा, "गणतंत्र दिवस न केवल हमारी आज़ादी और लोकतांत्रिक मूल्यों का जश्न मनाने का दिन है, बल्कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि हम सबका कर्तव्य है कि हम अपने राष्ट्र के विकास और एकता में योगदान दें। एनटीपीसी कोलडैम हमेशा राष्ट्र की प्रगति के प्रति समर्पित रहा है, और आने वाले समय मे भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभएगा।
हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने वाली झांकी मुख्य थी आकर्षण
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हिमाचल प्रदेश की संस्कृति को दर्शाने वाली झांकी थी, जिसे क्रेच के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसने सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा राष्ट्रीय एकता, संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकारों, स्मृतंत्रता सैननियों के बलिदान पर कई प्रस्तुतियाँ दी गई, जिसने जनसमूह में देशभक्ति का जोश भर दिया। CISF की ओर से एक शानदार आर्म्स ड्रिल ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया।
मेधावी छात्रों और कर्मचारियों को मेरिटोरियस अवार्ड्स से किया सम्मानित
फिर एनटीपीसी कोलडैम के उन कर्मचारियों को मेरिटोरियस अवार्ड्स से सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुबंध कर्मचारियों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त, 57 उत्कृर्ष मेधावी छात्रों को भी उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
समारोह के अंत में, सुश्री सुगाता दासगुप्ता (एजीएम एचआर) ने सभी अतिथियों, कर्मचारियों और उपस्थितजनों को धन्यवाद देते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इसके बाद, सभी के मनोरंजन के लिए फन गेम्स का आयोजन किया गया, जिसने कार्यक्रम को और भी खुशनुमा बना दिया।
यह भी पढें :-Kangna Ranaut Emergency: कंगना की 'इमरजेंसी' की सांसे मात्र पांच दिन में हांफने की न्यूज वायरल
यह भी पढें :-NSUI news: सुक्खू सरकार के आदेशों की धज्जियां कयों उड़ा रहा SPU
0 Comments