Banjar Velly: बंजार वैली के कोटला में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
HimachalToday.in
बंजार वैली की फाटी कोटला कोठी बूंगा के एतिहासिक गांव कोटला के राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला कोटला के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बंजार विधान सभा क्षेत्र के निवर्तमान अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने शिरकत की।
यही भारतीय गणतंत्र दिवस का महत्व है।
इस अवसर पर तेजा ठाकुर ने अपने संबोधन में भारतीय लोकतांत्रिक गणराज्य पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत ने 15 अगस्त सन 1947 से भारत देश को आजाद करवाया, और 26 जनवरी सन 1950 को भारतीय जन मानस ने भारत को संप्रभुता सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया तब से आज तक भारतीय आवाम 26 जनवरी को राष्ट्रीय गौरव का पर्व समूचे भारत वासी अपने आप को गौरवान्वित महसूस करता आ रहा है। आज के महत्वपूर्ण दिवस पर हर बच्चा भारतीय झंडा लेकर झूमता हुआ नजर आता है। यही भारतीय गणतंत्र दिवस का महत्व है।
आज के दिन इस खुशी के मौके पर हम सभी नागरिकों का ध्यान अपने देश व प्रदेश के लोकतन्त्र की खींचना चाहता हूं, मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि आज गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सभी को बधाई और शुभकामनायों के साथ एक संकल्प लेना चाहिए कि हमें एक बेहतर व्यवस्था बनाने में सहयोग करना चाहिए, और बेहतर व्यवस्था के कारण सभी आम जनमानस को बेहतर जीवन जीने का मौका मिलता रहे।
कोठी बूंगा के एतिहासिक गांव नाटी नृत्य पेश कर बांधा समा
76 वें गणतंत्र दिवस के खुशी के मौके पर स्कूल के छात्र छात्राओं एवं स्थानीय युवक मंडल और महिला मंडलों के सदस्यों ने कुल्लवी नाटी डाल कर हजारों लोगों का मनोरंजन किया।
पूर्व सैनिक किए गए सम्मानित
मुख्य अतिथि ने इस महत्वपूर्ण दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक, देवेन्द्र कुमार, मेघ सिंह, प्रताप सिंह, जीत सिंह, आदि को सम्मानित किया और बधाई दी। इस कार्यक्रम को लेकर मुख्य अतिथि महोदय ने अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूल के बच्चों के प्रोत्साहन के रूप 11000, रुपए की राशि प्रदान करते हुए कहा कि ये स्कूल के छात्र हमारे देश का भविष्य है। मुख्य अतिथि ने आज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आज का युवायों नशे से दूर रहने चाहिए ये नशा हमारे देश और प्रदेश को दीमक् की तरह खोखला कर रहा है, क्योंकि ये युवा पीढ़ी हमारे देश का आने वाला भविष्य है।
यह गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस मौके पर राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला कोटला के प्रधानाचार्य चिमन ठाकुर, महेश वैद्य, पवन ठाकुर कमल सिंह गुड्डी देवी, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान तेज सिंह उप प्रधान गोकुल वार्ड पंच सुमा देवी, गुड्डी देवी, लता देवी, महेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान डोला सिंह ( समाजसेवी) महंत पूर्व प्रधान खेम सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भाद्र सिंह, रमेश चौहान रोशन चौहान सचिव बंजार विधान सभा क्षेत्र हेम राज शर्मा पूर्व उप प्रधान ग्राम पंचायत लारजी, देवा ठाकुर, युवा कांग्रेस के पदाधिकारी अमर विष्ट, मोंटू, निशु, अक्षय नोक सिंह महंत भाग सिंह हीरा सिंह युवक मंडल के सभी सदस्यों ने भाग लिया। ...डोला सिंह महंत की रिपोर्ट।
यह भी पढें :-Aapda Prabandhan: Mandi DC ने 26 सर्व स्वयसेवकों को आवार्ड भेंट कर किया सम्मानित
यह भी पढें :-Kangna Ranaut Emergency: कंगना की 'इमरजेंसी' की सांसे मात्र पांच दिन में हांफने की न्यूज वायरल
यह भी पढें :-NSUI news: सुक्खू सरकार के आदेशों की धज्जियां कयों उड़ा रहा SPU
0 Comments