Toll Plaza Takoli: अधूरे फोरलेन ठीक होने तक टकोली सब्जी मंडी टोल प्लाजा बंद करें सरकार
Himachaltoday.in
नैशनल हाइवे इंडिया अथॉरिटी के अंतर्गत बन रही कीरतपुर से मनाली फोरलेन सड़क केंद्र सरकार की गलत नितियों की वजह से Takoli Toll Plaza मंडी से पंडोह, हनोगी, थलॉट, औट, पनारसा, आधे अधूरे फोरलेन को लेकर सरेआम लूट मचा कर रखी हुई हैं। बता दें कि बिंद्रावनी से पंडोह जवाहर नवोदय विद्यालय से आगे अभी फोरलेन सड़क बनी ही नहीं है, और न ही डयोड की टनल बन कर तैयार हुई है। बावजूद इसके टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है। जिसको लेकर स्थानीय लोग भडक गए है।
Toll PlazaTakoli टकोली में अधूरे फोरलेन पर सरेआम लूट रहे टोल प्लाजा
आरोप है कि अधूरी बनी सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। लेकिन उसके बावजूद भी एनएचएआई ने सभी को टकोली सब्जी मंडी टोल प्लाजा पर टैक्स को लेकर तंग करना शुरू कर दिया है। आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हर मंचों पर भाषण देते हैं कि 60 किलोमीटर के दायरे में कोई भी दूसरा टोल प्लाजा वैरियर नहीं होगा।
सब्जी मंडी टकोली में सबसे महंगा है Takoli Toll Plaza
आरोप है कि ओट बनाला, पनारसा, टकोली के लोगों को अपने बाल बच्चे व बजुर्गों को बीमारी की हालत में सरकारी अस्पताल टकोली में ले जाना पड़े तो सबसे पहले टकोली सब्जी मंडी टोल प्लाजा में डॉक्टर को दिखाने से पहले ही टोल टैक्स पर पैसे देने पड़ रहे है। वहीं रिश्तेदारों व किसी अन्य काम से नगवाईं की तरफ जाने पर लोगों को अपनी ही जमीन का आनेजाने का लगान भरना पड़ रहा है।
बंजार व सैंज के लोगों को मात्र 12 किमी पर देना पड रहा टोल
टकोली टोल प्लाजा Takoli Toll Plaza वैरियर को लेकर लोग अपना विरोध भी जता चुके हैं। सबसे बड़े दुःख की बात तो यह है कि बंजार व सैंज वैली के लोगों को कुल्लू मुख्यालय जाने के लिए फोरलेन सड़क औट से झिड़ी तक मात्र 12 किलोमीटर प्रयोग करने पर टोल टैक्स देना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत लारजी, ओट, पनारसा, पाली के लोगों ने कहा कि जब तक मंडी से पंडोह हनोगी थलॉट ओट पनारसा तक सड़क पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती हैं। तब तक सरकार को यह टकोली सब्जी मंडी टोल प्लाजा बंद कर देना चाहिए।
लोगों ने स्थानीय वासी व किसानों को टोल प्लाजा पर विशेष रूप से छूट की मांग की।
Takoli Toll Plaza सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू कर दिया
कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर अब सफर महंगा हो गया है। एनएचएआई द्वारा टकोली में स्थापित टकोली टोल प्लाजा सोमवार सुबह 8 बजे से शुरू कर दिया है, जिससे गुजरने पर वाहन चालकों को टोल देना पड़ेगा। बता दें कि जुलाई 2023 में आई आपदा के कारण फोरलेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिस कारण इस टोल को बंद किया गया था। अब फिर डेढ़ साल बाद इस टोल प्लाजा को शुरू किया गया है।
340 रुपए में मिलेेगी पास की सुविधा
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 20 किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में आने वाले सभी निजी वाहनों को टोल से गुजरने पर पास की सुविधा देगा। वाहन चालक आधार कार्ड व वाहन की आरसी साथ लाकर टोल ऑफिस टकोली में पास बना सकते हैं, जिसका महीने का शुल्क 340 रुपए रहेगा।
वाहनों पर इतना लगेगा टोल
टकोली टोल प्लाजा से फास्टैग के साथ गुजरने पर एक दिन में कार, जीप व वैन के एक तरफ 105 व वापस आने पर 55 रुपए देने होंगे। इसी तरह हल्के व्यावसायिक वाहनों जैसे मिनी बस के 170 व वापसी पर 90 रुपए, ओवरसाइज वाहनों के 690 व आनेजाने पर 1,030 रुपए देने होंगे। इसके साथ ही मंडी जिले के व्यावसायिक पंजीकृत फास्टैग लगे वाहनों को आधा शुल्क चुकाना पड़ेगा। अगर फास्टैग नहीं होगा तो दोगुना टोल अदा करना पड़ेगा।
...बाली चौंकी से डोला सिंह महंत की रिर्पोट।
यह भी पढें :-DAV Student MBBS from Ukraine : सुंदरनगर डी ए वी ने डॉक्टर अमन ठाकुर का किया स्वागत
यह भी पढें :-Mandi ShivRatri Mela 2025: जनपद के 216 पंजीकृत देवी-देवता अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित
यह भी पढें :-Jairam Thakur: हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार होती तो लागू होता यूसीसी
यह भी पढें :-Banjar Velly: बंजार वैली के कोटला में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
यह भी पढें :-Aapda Prabandhan: Mandi DC ने 26 सर्व स्वयसेवकों को आवार्ड भेंट कर किया सम्मानित
यह भी पढें :-Save Forest-Save Life: कुल्लू मंडी के जंगलों में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम जारी
यह भी पढें :-Delhi Election 2025: दिल्ली फतह के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान, दिल्ली को आप और मोदी पर भरोसा नहीं
यह भी पढें :-Kangna Ranaut Emergency: कंगना की 'इमरजेंसी' की सांसे मात्र पांच दिन में हांफने की न्यूज वायरल
0 Comments