NTPC-Koldam Gem: बालिका सशक्तिकरण मुहिम शुरू, 45 बालिकाएं लेगी प्रशिक्षण
NTPC-KOLDAM (HT Tv) |
Himachaltoday.in
NTPC-Koldam हाइड्रो पावर स्टेशन का यह बालिका सशक्तिकरण अभियान में परियोजना प्रभावितों की बालिकाओं की क्षमताओं को निखारने की मुहिम शुरू की है। कार्यक्रम के तहत कोलडैम के निकट के गांवों की 45 बालिकाओं के समग्र विकास के साथ-साथ एक समावेशी और सशक्त समाज के निर्माण में भी योगदान तथा उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाया जा रहा है।
NTPC हर साल बालिका सशक्तिकरण अभियान ( जेम )
एनटीपीसी लिमिटेड की नैगम सामाजिक दायित्व गतिविधियों के तहत हर साल देशभर के एनटीपीसी स्टेशनों में बालिका सशक्तिकरण अभियान ( जेम ) का आयोजन किया जाता है। कोलडैम हाइड्रो पावर स्टेशन भी इस पहल में हर साल बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है। इसी कड़ी में शनिवार को एनटीपीसी कोलडैम में जेम शीतकालीन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ जो 11 जनवरी 2025 से लेकर 15 जनवरी 2025 तक आयोजित की जा रही है। यह कार्यशाला उन बालिकाओं के लिए अनुवर्ती सत्र के रूप में आयोजित की गई है, जिन्होंने 2024 में जेम कार्यक्रम में भाग लिया था।
कार्यक्रम का उद्घाटन परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर, संगिनी संघ की अध्यक्षा रेखा ठाकुर, अपर महाप्रबंधक (मा. सं.) उमेश कुमार, वरिष्ठ प्रबन्धक (सीएसआर) डॉ अंजुला अग्रवाल, सीएसआर विभाग और संगिनी संघ की अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ।
NTPC-KOLDAM (HT Tv) |
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर ने बालिकाओं का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके उत्साह व प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने आत्मविश्वास, दृढ़ता और कौशल विकास के महत्व पर जोर देते हुए प्रतिभागियों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने का संदेश दिया। इस सत्र में परियोजना प्रभावित गाँवों के ग्यारह सरकारी विद्यालयों जिसमे जिला मंडी के सरकारी विद्यालय सलापड़, बटवाडा, सनीहन, ध्वाल, पंजोलठ, दोघरी, कांगू, जिला बिलासपुर के सरकारी विद्यालय, कसोल, हरनोड और जमथल, तथा जिला सोलन के सरकारी विद्यालय बेरल शामिल है की 45 बालिकाएँ शामिल हुई।
अध्यक्षा संगिनी संघ, रेखा ठाकुर ने बताया कि यह सप्ताहभर चलने वाला कार्यक्रम बच्चों के लिए एक यादगार अनुभव होगा। इसमें पढ़ाई, मूल्य- शिक्षा, खेल-कूद, संगीत और क्रिएटिव आर्ट्स जैसी कई दिलचस्प चीजें शामिल हैं। उन्होंने कहा, ष्हमारा मकसद है कि बच्चियों का दिमागी, शारीरिक और भावनात्मक विकास संतुलित तरीके से हो व उनके अंदर अच्छे संस्कार और नैतिक -मूल्यों की वृद्धि हो, इस कार्यशाला के माध्यम से उनके अंदर एक आत्मविश्वास उत्पन्न कर उन्हे आसमान मे नई ऊँचाइयाँ छूने को तैयार करना है।”
बालिकाओं ने उपलब्धियों और अनुभवों को किया साझा
कार्यशाला के उदघाटन सत्र मे बालिकाओं ने अपनी पिछली उपलब्धियों और अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि जेम से मिली सीख को उन्होंने अपने जीवन में कैसे लागू किया। कई अभिभावकों ने यह कहते हुए अपनी खुशी जाहिर की कि उनके बच्चे पूरे साल इस कार्यक्रम का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कुछ बच्चों ने तो यहां तक कहा कि वे कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर लौटना नहीं चाहते।
NTPC-Koldam ने संस्था हीरो माइंडमाइन के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया है। चूंकि यह एक पूर्ण आवासीय कार्यक्रम है, बालिकाओं के लिए रहने, भोजन, यूनिफार्म, और दैनिक जरूरतों की वस्तुएं एनटीपीसी कोलडैम द्वारा निःशुल्क प्रदान की जा रही हैं।
NTPC-Koldam हाइड्रो पावर स्टेशन का यह बालिका सशक्तिकरण अभियान न केवल बालिकाओं की क्षमताओं को निखारने का प्रयास है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह कार्यक्रम बालिकाओं के समग्र विकास के साथ-साथ एक समावेशी और सशक्त समाज के निर्माण में भी योगदान दे रहा है ।
यह भी पढें :-Himachal-BPL: सूची से बाहर होंगे आलीशान भवन और गाड़ियों वाले परिवार
यह भी पढें :- HIMACHAL VEHICLE SCRAP POLICY - हिमाचल में स्क्रैपिंग पर छूट की समय सीमा बढ़ाई
यह भी पढें :- FOURLAN SUNDERNAGAR: जड़ोल और चमुखा में फोरलेन पर बनेगा फ्लाईओवर फुटब्रिज
यह भी पढें :- Kullu Ani: नहा रही महिला का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल
0 Comments