DAV Student MBBS from Ukraine : सुंदरनगर डी ए वी ने डॉक्टर अमन ठाकुर का किया स्वागत
HimachalToday.in
सुंदरनगर डी ए वी स्कूल में अपने विद्यालय के अनमोल मोती एवं पूर्व छात्र डॉक्टर अमन ठाकुर का प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने स्वागत किया है। उन्होेंने कहा कि डॉक्टर अमन ठाकुर की शानदार उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करता है। सुंदरनगर के कपाही के डोडवां से तालुक रखने वाले डॉक्टर अमन ठाकुर ने वर्ष 2017 में डी ए वी सुंदरनगर से +2 मेडिकल की परीक्षा उत्तीर्ण की। वह विद्यालय के एक होनहार, कर्मठ, अनुशासित एवं परिश्रमी विद्यार्थी रहे हैं। डॉ. अमन ठाकुर के पिता आर.के. ठाकुर एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता हैं और माता अनीता ठाकुर कपाही में सरकारी शिक्षिका के रूप में सेवारत हैं।
डॉक्टर अमन के अनुसार उनके इस अनूठे सफर में सुंदरनगर डी ए वी स्कूल में प्रधानाचार्य मोहित चुघ की प्रेरणा, मार्गदर्शन और उनके परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
यूक्रेन से एमबीबीएस कर पास की एम.सी.आई. की विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफ.एम.जी.ई.)
प्रधानाचार्य मोहित चुघ ने अपने समस्त डी ए वी परिवार सुंदरनगर की ओर से डॉक्टर अमन की इस उपलब्धि पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बता दें कि डॉक्टर अमन ने यूक्रेन से अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और हाल ही में इन्होंने भारतीय चिकित्सा परिषद् (एम.सी.आई.) द्वारा आयोजित विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफ.एम.जी.ई.) को अपने पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है। अब वह चिकित्सा क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (पोस्ट ग्रेजुएट) की तैयारी कर रहे हैं। उनका सपना हृदय रोग विशेषज्ञ (कार्डियोलॉजिस्ट) के रूप में देश और समाज की सेवा करना है।
यह भी पढें :-Aapda Prabandhan: Mandi DC ने 26 सर्व स्वयसेवकों को आवार्ड भेंट कर किया सम्मानित
यह भी पढें :-Kangna Ranaut Emergency: कंगना की 'इमरजेंसी' की सांसे मात्र पांच दिन में हांफने की न्यूज वायरल
यह भी पढें :-Shanan Power Project: शानन पावर हाउस से पानी में गाद छोड़ने के मामले में पंजाब विद्युत निगम को नोटिस
0 Comments