Girl Recover Dead: ध्वाल में घर के निकट टैंक से मिला दसवीं कक्षा की छात्रा एक शव
Himachaltoday.in
सुंदरनगर की ध्वाल पंचायत के सेऊं गांव निवासी 14 वर्षीय छात्रा का रहस्यमई परिस्थितियों में घर के निकट सिंचाई के टैंक में शव बरामद हुआ है। छात्रा शुक्रवार रात से घर से लापता थी। जिसके परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन उसका कोई पता न चल पाया था। शनिवार दोपहर सिंचाई टैंक के पास जब उसकी चप्पल देखी गई को जांच करने पर शव पानी में पाया गया। घर के निकट ही माता पिता की लाडली की जान चली गई।
ग्रामीणो से जानकारी मिलने के बाद सलापड़ पुलिस चौकी का दल मौका पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेऊं गांव निवासी दसवीं कक्षा की छात्रा 14 वर्षीय शैलजा पुत्री फिंदर राम शुक्रवार शाम घर से लापता हो गई। शाम को खाना खाने के समय उसको बुलाया गया, तो उसके लापता होने का पता चला। घबराए हुए परिजनों ने उसकी आसपास तलाश की। लेकिन कही भी उसका कोई पता न चल पाया। रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहें।
शनिवार दोपहर उसकी तलाश के दौरान घर के निकट ही स्थित सिंचाई के लिए बने पानी के टैंक के पास उसकी चप्पल पाई गई। ग्रामीणों ने टैंक में झांका तो सभी हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत उसे टैंक से बाहर निकाला। लेकिन उसकी मौत हो गई है। शैलजा की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत से गांव में भी शोक की लहर है।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि घटना की सूचना मिल ते ही सलापड़ पुलिस चौकी की टीम ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका नागरिक अस्पताल सुंदरनगर के शवगृह में पोस्टमार्टम कराया है।
डीएसपी भारत भूषण ने कहा पुलिस थाना सुंदरनगर मामले की गहनता से हर पहलू की जांच कर रही है।
Read More:
0 Comments