HAS FINAL RESULT 2024 का रिजल्ट हुआ घोषित, 9 उम्मीदवार एचएएस, उमेश ने किया टॉप
HimachalToday.in
हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने HAS एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. सोमवार देर शाम को यह रिजल्ट घोषित किया गया जिसमें मेरिट के आधार पर 20 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. इसमें 9 उम्मीदवार एचएएस बने हैं जबकि 3 उम्मीदवार तहसीलदार, 1 अभ्यर्थी जिला पंचायत अधिकारी, 3 जिला वेलफेयर कम प्रोबेशन अधिकारी, 3 असिस्टेंट रजिस्ट्रार और 1 अभ्यर्थी जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के पद पर चयनित हुआ है.
HAS FINAL RESULT 2024 में लड़कों का रहा दबदबा
साल 2024 के HAS एग्जाम में उमेश ने टॉप किया है. HAS एग्जाम में इस बार लड़कों का दबदबा रहा. इस बार 15 लड़कों ने बाजी मारी है जबकि 5 लड़कियां एग्जाम क्लियर करने में सफल रहीं.
उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों में उमेश (एचएएस), मोहित सिंह (एचएएस), जितेंद्र चंदेल (एचएएस), स्वाति वालिया (तहसीलदार), अनूप शर्मा (तहसीलदार), राहुल शर्मा (तहसीलदार), संजय कुमार (जिला पंचायत अधिकारी), नितिन राणा (जिला वैल्फेयर कम प्राेबेशन अधिकारी), शिवांशी सूद (असिस्टैंट रजिस्ट्रार), अवस पंडित (जिला वैल्फेयर कम प्राेबेशन अधिकारी), राहुल धीमान (एचएएस), साहिल (जिला वैल्फेयर कम प्राेबेशन अधिकारी), अरुण कुमार सांख्यान (असिस्टैंट रजिस्ट्रार), आस्था (एचएएस), अखिल सिंह ठाकुर (असिस्टैंट रजिस्ट्रार), तानिया कश्यप (एचएएस), करण (जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले), अंकुश कुमार (एचएएस), रजत चौधरी (एचएएस) और प्रियंका (एचएएस) शामिल हैं।
बता दें कि बीते 2 से 6 जनवरी तक शिमला में अभ्यर्थियों के पर्सनैलिटी टेस्ट हुए थे जिसके बाद सोमवार शाम को ही लोक सेवा आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया.
ट्रक ड्राइवर हैं करसोग के योगेश कुमार के पिता
हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा पास कर ट्रक चालक के बेटे योगेश कुमार ने भी मंडी जिले का नाम रोशन किया है. योगेश ने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की है. योगेश कुमार करसोग उपमंडल के गांव क्यारगी लोअर का निवासी है. बता दें कि योगेश एक साधारण परिवार से संबंध रखता है और उनके पिता रामलाल ट्रक ड्राइवर हैं. जबकि माता गृहिणी है.
योगेश ने अपने तीसरे प्रयास में बिना किसी कोचिंग के हिमाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिश्न की परीक्षा पास की. इससे पहले भी योगेश ने दो बार परीक्षा पास की थी, लेकिन दोनों बार व्यक्तिगत साक्षात्कार में सफलता नहीं मिल पाई. तीसरे प्रयास में योगेश ने अपनी कामयाबी की इबारत लिखी है. योगेश की इस कामयाबी से उनके घर ख़ुशी का मौहाल है. योगेश की प्रारंभिक शिक्षा विद्या भारती स्कूल करसोग से हुई है. बारहवीं की पढ़ाई मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग से हुई. सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला से एमएससी की है.
Read More:
0 Comments