Mandi News: सिरडा स्पोर्ट्स होस्टल ने 35 - 21 के अंतर से जीता पहला मैच

Mandi News: सिरडा स्पोर्ट्स होस्टल ने 35 - 21 के अंतर से जीता पहला मैच 

HimachalToday.in 

सुंदरनगर महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय के मैदान में शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई सुंदरनगर ईकाई ने एनएसयूआई के प्रदेश स्तरीय अभियान संकल्प के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता के शुभारंभ पर आयोजकों व मुख्यातिथि स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उसके पश्चात आयोजक अध्यक्ष अनित जसवाल ने मुख्यातिथि को शॉल टोपी व स्मृतिचिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।  उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।
 पहला मैच सिरडा स्पोर्ट्स हॉस्टल व जालपा अकादमी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सिरडा स्पोर्ट्स हॉस्टल की टीम ने 35 - 21 के अंतर से जालपा अकादमी को हराकर जीत दर्ज की। 

सोहन लाल ठाकुर ने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए एनएसयूआई को बधाई दी तथा प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग के रूप में  11हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। 

यह गणमान्य लोग रहे मौजूद 
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत शर्मा, पार्षद विनोद सोनी, सोम कुमार, गोपाल कपूर, मनोनीत पार्षद राम सिंह, रवि शंकर, राजेश शर्मा, हरनाम सिंह, धैर्य वर्धन, नेहा शर्मा, कर्ण सिंह सहित अन्य अतिथि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments