Mandi ShivRatri Mela 2025: जनपद के 216 पंजीकृत देवी-देवता अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित
HimachalToday.in
देवी-देवताओं का मेले में शामिल होने पर होगा पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव देव समागम पर अनूठा पर्व है तथा यह देवी-देवताओं से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बताया कि महोत्सव में पहुंचने पर सभी देवी-देवताओं का पारम्परिक रीति-रिवाज के साथ स्वागत किया जायेगा, जिसके लिए स्वागत कमेटियों का गठन कर दिया गया है।
देवलुओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए किए जाएंगे आवश्यक प्रबंध
सभी देवी-देवताओं और उनके साथ आने वाले देवलुओं के ठहरने की व्यवस्था के लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। राशन, सब्जी व बालन की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में करने के लिए उन्होंने संबंधित कमेटियों को निर्देश दिए। ठहरने के स्थान पर साफ-सफाई की पर्याप्त व्यवस्था करने के नगर निगम को आदेश दे दिए गए हैं।
महोत्सव के दौरान निकलने वाली शाही जलेब निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत निकलेगी तथा परंपराओं का पालन किया जाएगा।
महोत्सव के दौरान एन.एस.एस., एन.सी.सी.तथा स्वयंसेवियों की भी सेवाएं ली जाएगी।
एडीएम ने सर्व देवता कमेटी के सदस्यों से आग्रह किया कि मेले के दौरान अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसे अधिकारियों के ध्यान में लाएं। उसका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
राज माधव मंदिर परिसर में बनेगा सुविधा नियंत्रण कक्ष
उन्होंने कहा कि देवी-देवताओं के साथ आए हुए देवलुओं की सुविधा के लिए राज माधव मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा रहा है तथा सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान निकलने वाली जलेब के दौरान यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस विभाग आवश्यक कार्यवाही कर रहा हैं ।
मां भीमकाली मंदिर में होगा देवलुओं के लिए दोहपर का भोजन
देवलुओं के लिए दोहपर के भोजन की व्यवस्था मां भीमकाली मंदिर परिसर में की जाएगी जिसमें शहर की विभिन्न संस्थाएं अपना सहयोग देंगी। बैठक में शिवरात्रि के दौरान विभिन्न मंदिरों में की जाने वाली पूजा- अर्चना तथा चौहट्टा जातर में देवी-देवताओं के बैठने बारे विस्तार से चर्चा की गई।
इससे पहले सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा देवी-देवताओं व देवलुओं से संबंधित विभिन्न मददों पर चर्चा की।
यह सदस्य बैठक में हुए शामिल
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर, आई ए एस प्रोबेशनर चंद्र प्रकाश, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार,जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित उप समिति के गैर सरकारी सदस्यों में अशोक सेठी, बीरबल शर्मा,मुरारी शर्मा, धर्म चंद वर्मा, रेवती रमण शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।
यह भी पढें :-Aapda Prabandhan: Mandi DC ने 26 सर्व स्वयसेवकों को आवार्ड भेंट कर किया सम्मानित
यह भी पढें :-Kangna Ranaut Emergency: कंगना की 'इमरजेंसी' की सांसे मात्र पांच दिन में हांफने की न्यूज वायरल
यह भी पढें :-Shanan Power Project: शानन पावर हाउस से पानी में गाद छोड़ने के मामले में पंजाब विद्युत निगम को नोटिस
0 Comments