NSUI news: सुक्खू सरकार के आदेशों की धज्जियां कयों उड़ा रहा SPU

NSUI news: सुक्खू सरकार के आदेशों की धज्जियां कयों उड़ा रहा SPU

विश्वविद्यालय में पूर्व सरकार के समय तैनात अधिकारी सुक्खू सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा

HimachalToday.in 
एमएलएसएम कॉलेज को भवन सौंपने में सरदार पटेल विश्वविद्यालय SPU प्रशासन आनाकानी कर रहा है। दिसंबर में इस की समय सीमा समाप्त हो गई है। लेकिन आदेशों के अनुसार कारवाई अमल में नहीं लाई गई है। जिससे विवाद खड़ा हो गया है। 
सुंदरनगर एनएसयूआई ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय प्रबंधन पर सुक्खू सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है। एनएसयूआई ने कहा सरकार के परिवर्तन के दावे एसपीयू प्रशासन को लेकर खोखले साबित हो रहे है। 
सुंदर नगर एनएसयूआई इकाई ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 
 
एनएसयूआई इकाई अध्यक्ष अभय ठाकुर, प्रदेश महासचिव नेहा शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मोहित ठाकुर और मन्जीत, प्रांजल, निर्जला ने चेतावनी देते हुए कहा कि कहा कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय SPU अगर जल्द से जल्द सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करती है तो एनएसयूआई स्थानीय स्तर पर ही नहीं बल्कि प्रदेश स्तर पर भी उग्र आंदोलन करेगी और सरदार पटेल विश्वविद्यालय को इसका ख़मीयाज़ा भुगतना पड़ेगा। 

13 दिसंबर तक की दी थी मोहलत


कहा कि सुंदर नगर केंपस की बिल्डिंग एमएलएसएम कॉलेज सुंदर नगर को हैंडओवर करने के सरकार ने निर्देश किए और 13 दिसंबर तक की मोहलत दी थी। लेकिन कोई कारवाई अमल में नहीं लाई गई। 
आरोप है कि मंडी में स्थित इस SPU विश्वविद्यालय में पूर्व सरकार के समय तैनात अधिकारी सुक्खू सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है। इस कारनामें की शिकायत सीएम और शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा जाएगा। उन्होंने सात दिन की मोहलत देते हुए कारवाई का आग्रह किया, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

यह भी पढें :-Drugs in Mandi : हेरोइन/चिट्टा और चरस के साथ तीन गिरफतार

यह भी पढें :-NTPC-Koldam Gem: बालिका सशक्तिकरण मुहिम शुरू, 45 बालिकाएं लेगी प्रशिक्षण

 यह भी पढें :-Himachal-BPL: सूची से बाहर होंगे आलीशान भवन और गाड़ियों वाले परिवार

Post a Comment

0 Comments