PTF: जेबीटी अध्यापकों के युक्तिकरण का विरोध,अकेले अध्यापक को पढ़ाने भी पड़ेगी प्री प्राइमरी की तीन कक्षाएं
Himachaltoday.in
सुन्दर नगर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जेबीटी अध्यापकों के युक्तिकरण का विरोध किया और प्राइमरी से लेकर पंचम कक्षा तक अलग निदेशालय बनाने की पैरवी की है। संघ प्रथम के अध्यक्ष प्रीतम ठाकुर एवं महासचिव देवेन्द्र सैनी ने हिमाचल प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रस्तावित बीस से कम छात्रों वाले स्कूलों में जेबीटी एवं के. मु. शिक्षकों के पदों का युक्ति करण का विरोध किया है। इस प्रक्रिया से प्रदेश में बीस छात्रों की संख्या वाले स्कूलों में सिर्फ एक ही अध्यापक रहेगा जिसके कारण इन पाठशालओं में शिक्षा में गुणवता प्रभावित होगी क्योंकि प्राथमिक कक्षाओं में कक्षा एक से पंचम तक कुल 18 विषय बनते हैं। इसके अतिरिक्त अकेले अध्यापक को प्री प्राइमरी की तीन कक्षाएं भी पढ़ाने पड़ेगी। पाठशाला में इसके अतिरिक्त एमडीएम, एसएसए तथा अन्य कार्य भी एक अध्यापक को ही करने पड़ेंगे।
प्राथमिक पाठशालाओं के भविष्य पर खतरा
पाठशाला में अकेला अध्यापक देखकर अभिभावक भी अपने बच्चों को प्राईवेट पाठलाओं में ले जा सकते हैं क्योंकि प्राइवेट पाठशालाओं में प्रत्येक विषय के अनुसार अलग अलग होते हैं। इस निर्णय के अनुसार प्राथमिक पाठशालाओं के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है।
प्री प्राइमरी से लेकर पंचम कक्षा तक बने अलग निदेशालय
प्राथमिक संघ सुन्दर नगर प्रथम मॉग करता है कि प्रत्येक प्राथमिक पाठशाला में कम से कम दो अध्यापक होने चाहिए तथा केन्द्रीय पाठशालाओ में सी एच टी के अतिरिक्त दो अध्यापक अवश्य होने चाहिए। प्री प्राइमरी से लेकर पंचम कक्षा तक अलग निदेशालय होना चाहिए तथा पाठशालाओं में बिजली के बिलों का भुगतान भी विभाग द्वारा किया जाना चाहिए।
यह भी पढें :-Save Forest-Save Life: कुल्लू मंडी के जंगलों में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम जारी
यह भी पढें :-Delhi Election 2025: दिल्ली फतह के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान, दिल्ली को आप और मोदी पर भरोसा नहीं
यह भी पढें :-Kangna Ranaut Emergency: कंगना की 'इमरजेंसी' की सांसे मात्र पांच दिन में हांफने की न्यूज वायरल
यह भी पढें :-NSUI news: सुक्खू सरकार के आदेशों की धज्जियां कयों उड़ा रहा SPU
यह भी पढें :-Road Safety: लोक निर्माण विभाग जिला में 268 ब्लैक स्पॉट को दुरुस्त करने के निर्देश
यह भी पढें :-Shanan Power Project: शानन पावर हाउस से पानी में गाद छोड़ने के मामले में पंजाब विद्युत निगम को नोटिस
यह भी पढें :-Himachal-BPL: सूची से बाहर होंगे आलीशान भवन और गाड़ियों वाले परिवार
0 Comments