PWD News: हिमाचल के ठेकेदारों के सहयोग भूली सुक्खू सरकार

PWD News: 600 करोड़ रुपये रोक कर बैठ गई सुक्खू सरकार

PWD News: 600 करोड़ रुपये रोक कर बैठ गई सुक्खू सरकार


Himachaltoday.in
 
केशव नायक ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल में सरकारी निर्माण से जुड़े ठेकेदारों का करीब 600 करोड़ रुपये ट्रेजरी में भुगतान रोक कर बैठ गई है। 2100 करोड़ रुपये से अधिक लंबित बिल विभागों के पास लटके पड़े है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ट्रेजरी बंद करने के कारण जीएसटी का करीब 200 करोड़ रुपये का ठेकेदारों पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। प्रस्ताव पारित कर मांग की गई कि सरकार बजट सत्र से पहले ठेकेदारों का लंबित भुगतान करना सुनिश्चित करने की मांग की है। 

जी.एस.टी. राजस्व का भी हजार करोड़ से अधिक का नुकसान होगा

सुक्खू सरकार के इस निर्णय से सरकार को भी जी.एस.टी. राजस्व का भी हजार करोड़ से अधिक का नुकसान होगा। 
उन्होंने कहा कि जल्द लंबित भुगतान न होने पर कड़े कदम उठाएंगे।
बता दें कि जिला मंडी के सुंदरनगर में सरकारी ठेकेदार कल्याण परिषद मंडी जोन की केशव नायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मंडी, कुल्लू व लाहौल स्पीति के सरकारी ठेकेदार षामिल हुए। 

5 लाख कामगारों को रोजगार मुहैया करवा रहे ठेकेदार 

ठेकेदारों ने कहा कि ठेकेदार अरबों रुपये लगाकर राष्ट्र निर्माण में सहयोग कर रहे है। हिमाचल में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 5 लाख कामगारों को रोजगार मुहैया करवा रहे है। 

ट्रेजरी न खोलने पर चक्का जाम करने की सरकार को चेतावनी 

PWD News: सरकारी काम करने के बाद भी ठेकेदारों को भुगतान न करने से आर्थिक संकट से जूझ रहें ठेकेदारों ने जल्द ही भुगतान न होने और ट्रेजरी न खोलने पर चक्का जाम करने की सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि लंबे समय से उनके बिलों का भुगतान न होने के कारण वह बैंकों के ऋण व मार्किट की उधारी चुका नहीं पा रहें है। कहा कि प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार है कि ट्रेजरी बंद कर दी गई है। सरकारी विभागों में कार्य व्यवस्था चरमरा गई है।

यह भी पढें :-Shanan Power Project: शानन पावर हाउस से पानी में गाद छोड़ने के मामले में पंजाब विद्युत निगम को नोटिस

यह भी पढें :-Drugs in Mandi : हेरोइन/चिट्टा और चरस के साथ तीन गिरफतार

यह भी पढें :-NTPC-Koldam Gem: बालिका सशक्तिकरण मुहिम शुरू, 45 बालिकाएं लेगी प्रशिक्षण

 यह भी पढें :-Himachal-BPL: सूची से बाहर होंगे आलीशान भवन और गाड़ियों वाले परिवार

यह भी पढें :- HIMACHAL VEHICLE SCRAP POLICY हिमाचल में स्क्रैपिंग पर छूट की समय सीमा बढ़ाई

 

Post a Comment

0 Comments