Drugs in Mandi : हेरोइन/चिट्टा और चरस के साथ तीन गिरफतार
मंडी जिला पुलिस दो अलग मामलों में हेरोइन/चिट्टा 15 ग्राम और 150 ग्राम चरस के साथ तीन लोगों को पकडने में सफलता हासिल की है। पहले मालमे में पिछले कल पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत के गस्त के दौरान कंसा मैदान में गाड़ी न. HP76-3024 में सवार लेख राज उर्फ सोनू पुत्र राकेश कुमार निवासी डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी तथा नितेश चौहान पुत्र रोशन लाल निवासी डाकघर पाली तहसील पधर जिला मंडी से 15 ग्राम हेरोइन / चिट्टा बरामद किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना बल्ह में एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें कल न्यायालय में पेश किया जायेगा। मामले में पुलिस ने तफतीश शरू कर दी है।
जबकि एक अन्य मामले में पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत नाकाबंदी के दौरान मनाली से चंडीगढ़ जा रही पंजाब रोडवेज की बस सवार अनिल पुत्र सुबे सिंह निवासी तहसील गनौर जिला पानीपत राज्य हरियाणा से 150 ग्राम चरस बरामद की गई है। सुंदरनगर पुलिस थाना की टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायलय पेश किया है। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। मंडी पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने कहा कि बल्ह और संुदरनगर पुलिस ने हेरोइन और चरस के मामले में तीन लोगों को गिरफतार किया है और मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढें :-NTPC-Koldam Gem: बालिका सशक्तिकरण मुहिम शुरू, 45 बालिकाएं लेगी प्रशिक्षण
यह भी पढें :-Himachal-BPL: सूची से बाहर होंगे आलीशान भवन और गाड़ियों वाले परिवार
यह भी पढें :- HIMACHAL VEHICLE SCRAP POLICY - हिमाचल में स्क्रैपिंग पर छूट की समय सीमा बढ़ाई
यह भी पढें :- FOURLAN SUNDERNAGAR: जड़ोल और चमुखा में फोरलेन पर बनेगा फ्लाईओवर फुटब्रिज
यह भी पढें :- Kullu Ani: नहा रही महिला का वीडियो बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल
0 Comments