Sant Ravidass: संत गुरु रविदास जी ने समाज को समरसता, समानता और मानवता का दिया संदेश

Sant Ravidass: संत गुरु रविदास जी ने समाज को समरसता, समानता और मानवता का दिया संदेश 

Sant-Ravidass:Saint-Guru-Ravidas-ji-gave-message-of-harmony-equality-humanity-society. -Himachaltoday.in

Himachaltoday.in 

सुंदरनगर में भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि संत गुरु रविदास जी ने समाज को समरसता, समानता और मानवता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जात-पात से ऊपर उठकर समाज सेवा और एकता में कार्य करें। सुंदरनगर के बीबीएमबी कॉलोनी में श्री गुरु रविदास मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

संत गुरु रविदास जी के दिर्शाए रास्ते पर चलने का किया आहवान

उन्होंने गुरु रविदास जी के आदर्शों एवं शिक्षाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि संत गुरु रविदास जी ने समाज को समरसता, समानता और मानवता का संदेश दिया। जात-पात, भेदभाव और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष किया और लोगों को प्रेम, एकता और सेवा का मार्ग दिखाया। उन्होंने उनके दिर्शाए रास्ते पर चलने का आहवान किया है। 

समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए केंद्र सरकार कर रही कार्य

श्री जमवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार संत गुरु रविदास जी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। भाजपा सरकार ने हमेशा दलित, वंचित एवं पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए कार्य किया है। प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों पर लेते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार समाज के सभी वर्गों की उपेक्षा कर रही है और जनकल्याणकारी योजनाओं को सही ढंग से लागू नहीं कर रही। उन्होंने प्रदेश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और कुशासन पर भी चिंता व्यक्त की। 

यह गणमान्य लोग रहे शामिल 

इस अवसर पर नगर परिषद उपाध्यक्ष रक्षा धीमान, रविदास मंदिर प्रधान धर्म पाल व ग्रंथी भीम सिंह, बाल्मिकी कमेटी के प्रधान संजीव कुमार, श्यामलता, सीताराम बंसल, दीपक सुरेहली, राजेन्द्र, अरूण, निर्मल, प्रवीण, गौरव, सुभाष, विजय, महेन्द्र, कुलदीप शामिल रहे। 

यह भी पढें :-Congress News: सुंदरनगर बनेगा स्वच्छ शहर. योजना शुरू
यह भी पढें :-Bangal's Padma Murmu News : 5 सालों बाद भंगरोटू वृद्धाश्रम में रहने वाली पदमा मुर्मू अपने घर पश्चिम बंगाल रवाना
यह भी पढें :-Namdhari Sangat: सुंदरनगर में नामधारी धर्मशाला में एक संकीर्तन कार्यक्रम
यह भी पढें :-Himachal BJP: हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने छीनी युवाओं की नौकरियां
यह भी पढें :-Toll Plaza Nhai Tkoli : बंजार सैंज वैली वासियों ने सीएस सुक्खू, विक्रमादित्य और गडकरी से की टोल में छूट मांग

Post a Comment

0 Comments