Mandi News: मनाली से आ रही निजी बस पर गिरे पत्थर-चालक और परिचालक घायल

Mandi News: मनाली से आ रही निजी बस पर गिरे पत्थर-चालक और परिचालक घायल

Himachaltoday.in
मनाली से पठानकोट रूट पर जा रही निजी बस पर पत्थर गिरने से हादसे की शिकार हो गई। बस के चालक और परिचालक घायल हुआ है। जबकि चालक सहित अन्य सवार सुरक्षित हैं। घायल को इलाज के लिए नग़वाई अस्पताल लाया गया है। गनीमत रही कि बस में चालक और परिचालक सहित कुल चार लोग ही सवार थे। 

मंडी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ, जब प्रातः 6.50 बजे एक निजी न्यू प्रेम बस सर्विस नम्बर HP 63 D- 5511 मनाली से पठानकोट जा रही थी। चालक तथा परिचालक के अलावा दो अन्य व्यक्ति ही सवार थे । मनाली से आते हुए जब यह बस बनाला के पास पहुंची तो पहाड़ी से अचानक पत्थर बस पर गिरे, जिस कारण बस पलट गई। बस मे सवार चालक जसबंत सिंह व परिचालक अंकुश को घायल हुए हैं । जिन्हें उपचार के लिए सी एच सी अस्पताल नगवांई ले जाया गया है । मंडी पुलिस मामले की जांच की जा रही है ।
Read More: 

Post a Comment

0 Comments