Namdhari Sangat: सुंदरनगर में नामधारी धर्मशाला में एक संकीर्तन कार्यक्रम
#HimachalToday.in
सुंदरनगर में वसंत के अवसर पर नामधारी धर्मशाला में एक संकीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें नामधारी संगत ने विभिन्न प्रस्तुतियां पेश की है।
इस अवसर पर शहर में विभिन्न समाजिक संस्थाओं को समाजिक सरोकार व जनसेवाए प्रदान करने पर सम्मानित किया है।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भारी संख्या में शहरवासी शामिल हुए और जिन संगठनों को सम्मानित किया गया है। उनमें प्रमुख असहाय सेवा समिति, शीश महल डोडवां के गौ सदन, वरिष्ठ नागरिक परिषद, सुंदरनगर व्यापार मंडल, भोजपुर की गोपाल मंदिर समिति, बीबीएमबी कॉलोनी की गुरुद्वारा सिंह सभा, सुंदरनगर विश्व हिंदू परिषद, चांद पुर की मोक्ष धाम, गणपति बप्पा मोरया समिति, डोडवां की विशेष योग्यता वाले बच्चों के डे केयर साकार स्कूल और आर्ट आफ लिविंग संस्था के साथ साथ भोजपुर के बच्चों के चिकित्सक डॉ. मोहन लाल शर्मा और विशेष प्रतिभा के धनी सुंदरनगर डीएवी के प्रधानाचार्य मोहित चुघ को सम्मानित किया गया है।
यह भी पढें :-Toll Plaza Nhai Tkoli : बंजार सैंज वैली वासियों ने सीएस सुक्खू, विक्रमादित्य और गडकरी से की टोल में छूट मांग
यह भी पढें :-Nihari CHC Emergency Close: निहरी अस्पताल में अमरजेंसी में इलाज पूरी तरह से बंद
यह भी पढें :-BJP News, BJP की ताज़ा ख़बर, BJP हिंदी न्यूज़ -पांगना-माझागण और समौण-टिहरी सड़कों को केद्र ने दी स्वीकृति
यह भी पढें :-IIT Mandi-death-female-professor-:आईआईटी मंडी में प्रोफेसर डॉ. अंबाडी की संदिग्ध मौत
0 Comments