Atal Parking: रैस्ट हाउस चौक से अस्पताल चौक तक बनेगा नो पार्किंग जोन

 Atal Parking: रैस्ट हाउस चौक से अस्पताल चौक तक बनेगा नो पार्किंग जोन 

Atal Parking: रैस्ट हाउस चौक से अस्पताल चैक तक बनेगा नो पार्किंग जोन
Sundernagar Mini Sachivalya Foto (HT.in)

Himachaltoday.in

सुंदरनगर में कार पाकिंग को लेकर नगर परिषद ने रैस्ट हाउस चौक से अस्पताल चौक तक नो पार्किंग जोन बनाने की तैयारी कर ली है। वहीं प्रशासन ने मिनी सचिवालय परिसर में पार्क कारों की मानिर्टंग करने का निर्णय लिया है। 

सुंदरनगर एसडीएम अमर नेगी की अध्यक्षता में नगर परिषद की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर परिषद के चेयरमैन जितेंद्र शर्मा सहित सभी पाषद और नोडल अधिकारी भी शामिल हुए। इस अवसर पर पार्किंग की समस्या को लेकर विभिन्न पहलुओं पर निर्णय लिए गए और प्रारूप आवश्यक मंजूरी के लिए उपायुक्त मंडी को भेजा गया है। 

मिनी सचिवालय परिसर में पार्क कारों का अब पुलिस रखेगी रिकॉर्ड 

मिनी सचिवालय परिसर के दायरे में लंबे समय तक पार्क कारों को लेकर इनका नंबर और स्वामित्व के रिकॉर्ड रखने के आदेश किए है। इसकी पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ रैस्ट हाउस चौक से अस्पताल चौक तक नो पार्किंग जोन बनाने के लिए चर्चा की गई। जिसको लेकर प्रारूप तैयार कर उपायुक्त मंडी को मंजूरी के लिए भेजा गया है। 

करोडों की लागत से बनी अटल पार्किंग को नहीं मिल रहे ठेकेदार 

बता दें कि सुंदरनगर नगर परिषद की करोडों की बनाई गई अटल पार्किंग का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इसके संचालन के लिए नगर परिषद को अटल पार्किंग के लिए ठेकेदार नहीं मिल रहा है। वजह बताई जा रही है कि सडक के किनारे वाहन पार्क करने की काफी जगह है, जहां वाहन खडे किए जा रहे और अटल पार्किंग में कारें पार्क नहीं की जाती है। इस पार्किंग को आबाद करने के लिए नो पार्किंग जोन बनाने की मुहिम शुरू की गई।  

सुंदरनगर नगर परिषद के चेयरमैन जितेंद्र शर्मा ने कहा कि टैªफिक की समस्या के कारण नो पार्किंग जोन बनाने के लिए प्रारूप तैयार किया गया है। 

सडकों के साथ कई जगह कारों के पार्क रहने से परेशानी 

इधर, सुंदरनगर एसडीएम अमर नेगी ने कहा कि सुंदरनगर शहर के सडकों के साथ कई जगह कारों के पार्क रहने से परेशानी की शिकायत हैै। सडकों का सही से प्रयोग हो इसके लिए आवश्यक निर्माण लिए जा रहे है। मिनी सचिवालय परिसर के दायरे में लंबे समय तक पार्क कारों को लेकर पुलिस को इनके नंबर और स्वामित्व के रिकॉर्ड रखने के आदेश किए है। नो जोन पार्किंग के लिए भी मंजूरी ली जा रही है। 

यह भी पढें :-BJP News, BJP की ताज़ा ख़बर, BJP हिंदी न्यूज़ -पांगना-माझागण और समौण-टिहरी सड़कों को केद्र ने दी स्वीकृति

यह भी पढें :-IIT Mandi-death-female-professor-:आईआईटी मंडी में प्रोफेसर डॉ. अंबाडी की संदिग्ध मौत


Post a Comment

0 Comments