सरकारी विभागों में 145 पदों को भरने का निर्णय
आईबीआर बायलर युक्त कत्था भट्टियों बनाने पर मुहर
दो बजे शुरू हुई थी कैबिनेट की बैठ
Himachaltoday.in
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई. प्रदेश सचिवालय में दोपहर बाद शुरू हुई ये बैठक करीब पांच घंटे तक चली, जिसमें 10 मार्च हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 8 वें सत्र के शुभारंभ अवसर पर राज्यपाल के अभिभाषण के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गई.
कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल के अभिभाषण पर विस्तृत चर्चा की गई. जिस कारण कैबिनेट की बैठक काफी लंबे समय तक चली. वहीं, मंत्रिमंडल ने बजट सत्र में भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट 2023-24 को प्रस्तुत करने को भी मंजूरी दी.
सरकारी विभागों में 145 पदों को भरने का निर्णय
मंत्रिमंडल ने सरकारी विभागों में विभिन्न श्रेणियों के 145 पदों को सृजित कर भरने का निर्णय लिया. इसके तहत नए स्तरोन्नत नगर निगमों में 66 पद, नगर परिषदों में 3 पद, नव सृजित नगर पंचायतों में 70 पद और शहरी विकास विभाग के निदेशालय में 6 पद भरे जाएंगे. मंत्रिमंडल ने शिमला स्थित अटल सुपर स्पेशियलिटी मेडिकल संस्थान, चमियाणा में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के लिए दो वरिष्ठ रेजिडेंट चिकित्सकों के पद सृजित कर भरने की भी मंजूरी दी.
आईबीआर बायलर युक्त कत्था भट्टियों बनाने पर मुहर
मंत्रिमंडल ने पारंपरिक कत्था भट्टियों को आईबीआर बायलर युक्त कत्था भट्टियों में परिवर्तित करने की स्वीकृति प्रदान की. अब इन्हें राज्य के मुख्य बायलर निरीक्षक के पास अनिवार्य रूप से पंजीकृत करवाना होगा. आईबीआर बायलर के माध्यम से खैर लकड़ी (छाल सहित) को पूरे वर्ष में 5435 से 7500 क्विंटल की सीमा में संसाधित करने की अनुमति होगी.
दो बजे शुरू हुई थी कैबिनेट की बैठक
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि कैबिनेट की बैठक दो बजे शुरू हुई थी, जिसमें सारा समय राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में चला गया. राज्यपाल के अभिभाषण का एक-एक पैरा पढ़कर चर्चा कर फाइनल किया गया है.
Read More:
0 Comments