Dangerous Addiction Like Chitta : युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा चिट्टे जैसा भयंकर नशा
+युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा चिट्टे जैसा भयंकर नशा
+चिट्ठा सप्लायरों की तस्करी बड़ी तेज रफ्तार पकड़ रही
+गांव के प्रबुद्ध बुद्धिजीबी लोगों के साथ विचार विमर्श कर अभियान चलाया जाएगा
+चिट्ठा सप्लायरों की तस्करी बड़ी तेज रफ्तार पकड़ रही
+गांव के प्रबुद्ध बुद्धिजीबी लोगों के साथ विचार विमर्श कर अभियान चलाया जाएगा
Himachaltoday.in
डॉक्टर जोगिंदर सिंह ठाकुर ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि मौजूदा हालत में हिमाचल प्रदेश में चिट्टे जैसा भयंकर नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है ,लेकिन चिट्ठा सप्लायरों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में चिट्ठा सप्लायरों की तस्करी बड़ी तेज रफ्तार पकड़ रही हैं। आए दिन प्रतिदिन रोज ही सूचना मिल रही हैं कि आज चिट्ठे का सेवन करने से युवा की मौत हुई है , जिस कारण प्रदेश सरकार और प्रशासन के साथ 2 युवाओं के मां बाप भी अच्छा खासा परेशान नजर आ रहे हैं, अब समाज में नशे की मकड़जाल को ध्वस्त करने के लिए कुछ NGO ने भी कमर कस ली है, डॉक्टर जोगिंदर ठाकुर ने कहा कि आज हमारे समाज कुछ युवा पीढ़ी नशे की चपेट मे धंसती जा रही है , ये हमारे लिए बड़ी चिंता का विषय है, उन्होंने कहा कि चिट्टे के सप्लायरो के खिलाफ हम सभी नागरिकों को कड़ी निगरानी रखनी होगी, सहारा NGO के डायरेक्टर राजेंद्र चौहान ने कहा कि चिट्ठा माफिया के खिलाफ समाज में जागरूकता लाने के लिए प्रयास किया जाएगा, इस अभियान के तहत बच्चों युवाओं और महिलाओं को जागरूक किया जाएगा, डॉक्टर जोगिंदर ठाकुर ने कहा कि चिट्टे के खिलाफ पंचायत स्तर पर बैठकों का आयोजन करके इस खतरनाक नशे के खिलाफ समाज में वातावरण बनाने का प्रयास करना होगा। ताकि समाज का हर वर्ग चिट्ठे जैसे जानलेवा नशे के खिलाफ अपनी आवाज को बुलन्द कर सके।
उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी आज चिट्ठे की गिरफ्त मे फंसती जा रही हैं, इस नशे के कारण युवा पीढ़ी अपनी जान गंवा चुकी हैं, आज ये नशा समाज के लिए गम्भीर समस्या बन रही हैं। और ये बहुत बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का हम सभी लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर मुकाबला करना होगा, ---बाली चौकी से डोला सिंह महंत ।
गांव के प्रबुद्ध बुद्धिजीबी लोगों के साथ विचार विमर्श कर अभियान चलाया जाएगा
प्रोफेसर डॉक्टर जोगिंदर ठाकुर ने बताया कि इस आज पूरे जिला में पंचायत स्तर पर अभियान को शुरू करने के लिए गांव के प्रबुद्ध बुद्धिजीबी लोगों के साथ विचार विमर्श कर अभियान चलाया जाएगा,उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी आज चिट्ठे की गिरफ्त मे फंसती जा रही हैं, इस नशे के कारण युवा पीढ़ी अपनी जान गंवा चुकी हैं, आज ये नशा समाज के लिए गम्भीर समस्या बन रही हैं। और ये बहुत बड़ी चुनौती है। इस चुनौती का हम सभी लोगों को दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर मुकाबला करना होगा, ---बाली चौकी से डोला सिंह महंत ।
Read More:
0 Comments