Firing On Ex Mla Bambar Thakur: बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चला दी कई राउंड गोलियां-बंबर और पीएसओ घायल

Firing On Ex Mla Bambar Thakur: बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर चला दी कई राउंड गोलियां-बंबर और पीएसओ घायल

Firing-On-Ex-Mla-Bambar-Thakur-बिलासपुर-के-पूर्व-विधायक-बंबर-ठाकुर-पर-चला-दी-कई-राउंड-गोलियां-बंबर-और-पीएसओ-घायल



+ बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने चला दी कई राउंड गोलियां 
+ बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ दोनों घायल
+ आईजीएमसी में चल रहा बंबर ठाकुर का इलाज 
+ बंबर ने चिट्टा गिरोह के खिलाफ उठाई थी आवाज 
+ घर के बाहर हुआ हमला
+ 2024 में भी बंबर ठाकुर पर हुआ था हमला 
+ जेपी नड्डा के खिलाफ लड़ा था विधानसभा चुनाव 
+ छात्र राजनीति से की थी करियर की शुरुआत
+ हमले के पीछे की साजिश में किस का हाथ  

HimachalTodayin

बिलासपुरः हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में होली के दिन सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर अज्ञात हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चला दी। घटना उस वक्त हुई जब बंबर ठाकुर अपने आवास पर मौजूद थे। हमलावरों ने घर में घुसकर उनपर कई राउंड फायर कर दिए, जिसमें बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ (पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) दोनों घायल हो गए है।

बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ दोनों घायल

इस हमले में बंबर ठाकुर को टांग में एक गोली लगी, जबकि उनके पीएसओ को कमर और पैर में गोली लगी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बंबर ठाकुर को गोली लगने के बाद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। उनके पीएसओ को इलाज के लिए एम्स बिलासपुर में भेजा गया। पीएसओ की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

हमले के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है। हमले की घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई हैं। हमलावरों ने कुर्सी पर बैठे बंबर ठाकुर पर फायर किए। गनीमत रही की इस हमले में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर और उनके पीएसओ की जान बच गई। हमलावर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए है। 

आईजीएमसी में चल रहा बंबर ठाकुर का इलाज 

कुछ घंटों बाद बिलासपुर से बंबर ठाकुर को एंबुलेंस के जरिए आईजीएमसी पहुंचाया गया। आईजीएमसी में बंबर ठाकुर के भाई देवराज ठाकुर के अनुसार होली के मौके पर उनसे मिलने आ रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग आए और उन्होंने आते ही रिवॉल्वर निकालकर गोली चला दी। बंबर ठाकुर ने गोली चलाते देख छलांग मारकर गाड़ी के नीचे घुस गए और उनकी जान बच गई। 

बंबर ने चिट्टा गिरोह के खिलाफ उठाई थी आवाज 

उन्होंने चिट्टा गिरोह के खिलाफ आवाज उठाई थी, इसलिए उनपर हमला हुआ है। हमलावरों पर बड़े लोगों का हाथ है‘। आईजीएमसी आपातकाल विभाग के सीएमओ डॉ. महेश ने बताया कि, ‘बंबर ठाकुर को इलाज के लिए आईजीएमसी लाया गया है. डॉक्टर उनके उपचार में जुटे हुए हैं‘।

घर के बाहर हुआ हमला

बंबर ठाकुर पर हमला उस समय हुआ जब लोग होली के जश्न में डूबे हुए थे। होली के मौके पर खुद बंबर ठाकुर घर पर अपने समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे। इसी दौरान हमलावरों ने उनपर हमला कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार, ‘बंबर ठाकुर की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है‘। वहीं, उनके पीएसओ की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है।

2024 में भी बंबर ठाकुर पर हुआ था हमला 

बंबर ठाकुर पर हमले की यह पहली घटना नहीं है, 2024 में भी बंबर ठाकुर पर हमला हुआ था। उस दौरान कुछ युवकों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। 

जेपी नड्डा के खिलाफ लड़ा था विधानसभा चुनाव 

बता दें कि साल 2007 में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जेपी नड्डा के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे। नड्डा ने उन्हें 11 हजार से अधिक वोटों से हराया था। बंबर ठाकुर दूसरे स्थान पर रहे थे। 2012 में कांग्रेस की टिकट पर बंबर ठाकुर बिलासपुर सदर से विधायक बने थे। इसके बाद उन्होंने साल 2017 और 2022 में हुए विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन दोनों बार उन्हें हार मिली थी।

छात्र राजनीति से की थी करियर की शुरुआत

बंबर ठाकुर ने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत की थी। कॉलेज के दिनों में वो एनएसयूआई से जुड़े थे। इसके बाद उन्होंने पहला चुनाव 2007 में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जेपी नड्डा के खिलाफ लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे. उन्हें 13453 वोट मिले थे और 11181 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। 2012 में उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर बिलासपुर सदर से चुनाव जीता था। इसके बाद 2017 और 2022 में भी उन्हें कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

हमले के पीछे की साजिश में किस का हाथ 

बंबर ठाकुर पर किए गए हमले के पीछे के खेल का खुलासा नहीं हो पाया है। चिट्टा गिरोह के खिलाफ आवाज उठाई थी, इस की सच्चाई का पर्दाफास नहीं हुआ है। अगर इसमें चिट्टा गिरोह का हाथ नहीं तो इसके पीछे की साजिश का पता क्या राजनीतिक भी हो सकती है। 

 पुलिस ने किया मामला दर्ज

घटना के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. हमले के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Read More: 

ह भी पढें :-Viral Letter Scandal-Nachan: सुक्खू जैसे ईमानदार छवि को बदनाम करने की विपक्ष की साजिश

यह भी पढें :-Himachal One Directorate of Education: नर्सरी से जमा दो तक शिक्षा निदेशालय बनाने की अधिसूचना शीघ्र

यह भी पढें :-Army Agniveer Bharti Mandi 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 8वीं और 10वीं पास करें आवेदन

यह भी पढें :-Dangerous Addiction Like Chitta : युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा चिट्टे जैसा भयंकर नशा

यह भी पढें :-No Salery To GRS: ग्राम रोजगार सेवक को दो माह से वेतन नहीं दे रही सुक्ख सरकार

यह भी पढें :-CM Sukhu News Shahpur: कैसे डॉक्टर हैं जो इलाज तो करते हैं लेकिन रोशनी नहीं दे सकते: सीएम
यह भी पढें :-Cm Sukhu: हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहीं महिलाएं
यह भी पढें :-Share updates of Chitta Traders' base with Police: नशे के कारोबार और चिट्टे के सेवन करने वालों की धरपकड की तैयारी
यह भी पढें :-Sivratri Mela 2025: राज्यपाल ने मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि में देवी देवताओं को दी विदाई
यह भी पढें :-Himachal Govt. Jobs: हिमाचल सरकार कैबिन में 145 पदों को भरने का निर्णय
यह भी पढें :-Mandi News; मुख्यमंत्री ने द्रंग और मंडी सदर को दी 46.82 करोड़ रुपये लागत की सौगात
यह भी पढें :-HRTC से रिटायर कर्मचारी भी महंगाई भता DA पाने का हकदार

Post a Comment

0 Comments