Himachal One Directorate of Education: नर्सरी से जमा दो तक शिक्षा निदेशालय बनाने की अधिसूचना शीघ्र

Himachal One Directorate of Education: नर्सरी से जमा दो तक शिक्षा निदेशालय बनाने की अधिसूचना शीघ्र 

Himachal-One-Directorate-of-Education-नर्सरी-से-जमा-दो-तक-शिक्षा-निदेशालय-बनाने-की-अधिसूचना-शीघ्र

HimachalToday.in

+ नर्सरी से जमा दो तक शिक्षा निदेशालय बनाने की अधिसूचना शीघ्र 
+ नशे के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति
+ मुख्यमंत्री ने हमीरपुर कॉलेज में एमबीए, एमसीए, एमए हिस्ट्री व पॉलिटिकल साईंस शुरू करने की घोषणा


प्री-नर्सरी से जमा दो तक एक ही निदेशालय की अधिसूचना जल्द 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने चुनाव जीतने के लिए 5000 करोड़ रुपए की रेवड़ियां बांट दी। पिछली भाजपा सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा का स्तर गिरा। चुनावी लाभ के लिए बिना बजट प्रावधान नए शिक्षण संस्थान खोल दिए और पुराने संस्थानों से अध्यापकों को नए संस्थानों में भेजा गया। इससे न तो नए संस्थानों में बच्चों को सुविधाएं मिली और पुराने संस्थानों को भी शिक्षकों की कमी से जूझना पड़ा। आज हालात यह है कि पांचवीं की कक्षा का विद्यार्थी दूसरी कक्षा की किताब नहीं पढ़ सकता। इस स्थिति में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। वर्तमान राज्य सरकार ने शिक्षण संस्थानों का युक्तिकरण करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्री-नर्सरी से लेकर जमा दो तक एक ही निदेशालय बनाने की अधिसूचना जल्द ही करने जा रही है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल 

Himachal One Directorate of Education: नर्सरी से जमा दो तक शिक्षा निदेशालय बनाने की अधिसूचना शीघ्र

महाविद्यालय, हमीरपुर के वार्षिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय में एमबीए और एमसीए कोर्स शुरू करने के साथ-साथ अगले सत्र से इतिहास व पॉलिटिकल साईंस के पीजी कोर्स शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने महाविद्यालय के सिंटेथिक ट्रैक को ठीक करने और 100 लड़कियों के लिए छात्रावास बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में को-एजेकुशेन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शुरू की जाएगी और इसे राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नादौन और भोरंज में राजीव गांधी राजकीय आदर्श डे-बोर्डिंग स्कूल अगले साल से शुरू हो जाएगा और बाकी विधानसभा क्षेत्रों में भी डे-बोर्डिंग स्कूल खोले जा रहे हैं।

नशे के खिलाफ राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति

मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्मार्ट क्लासरूम बनाए जा रहे हैं। शिक्षा विभाग सहित हर विभाग की निगरानी सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो माह से प्रदेश भर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया है और नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। नशा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और वर्तमान राज्य सरकार युवाओं को नशे की दलदल में जाने से रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘मैं आम परिवार से निकल कर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचा हूं। इसलिए जो वर्ग अपनी आवाज नहीं उठा सकता, उनके लिए काम कर रहा हूं। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अनाथ बेटियों से मिलने के लिए टूटीकंडी बालिका आश्रम गया। पहला निर्देश दिया कि जो बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाना है। इसलिए, प्रदेश सरकार ने इन बच्चों के हितों की रक्षा के लिए देश का पहला कानून बनाया, जिसमें उनकी देखभाल की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है। यही नहीं, विधवाओं के बच्चों को फ्री शिक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना आरंभ की गई हैं।’’

Himachal One Directorate of Education: नर्सरी से जमा दो तक शिक्षा निदेशालय बनाने की अधिसूचना शीघ्र

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा, ‘‘मैं शिमला महाविद्यालय में पढ़ा हूं और हमीरपुर के उपायुक्त मेरे साथ महाविद्यालय में पढ़ा करते थे। हमीरपुर महाविद्यालय से कई नामी व्यक्ति पढ़े हैं, लेकिन आज महाविद्यालय में आकर मैंने अनुभव किया कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास की कमी है। इसलिए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि मेरिट ही नहीं अन्य गतिविधियों के आधार पर महाविद्यालयों की रैंकिंग की जाएगी। आज जो भी राज्य सरकार फैसला कर रही है, वह विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। विद्यार्थियों में अगर इच्छाशक्ति मजबूत होगी तो सफलता अपने आप मिलेगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी राज्य सरकार सुधार ला रही है। अस्पतालों में 20-20 साल पुरानी मशीनें लगी हैं, जिससे मरीजों को सही इलाज नहीं मिल पाता। लेकिन वर्तमान राज्य सरकार स्वास्थ्य संस्थानों में हाई-एंड टेक्नोलॉजी लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में कैंसर अस्पताल के लिए 85 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश आज बदलाव के दौर से गुजर रहा है। राज्य सरकार के प्रयासों से आज लड़कियों के प्रति समाज की सोच में बदलाव आया है और हमीरपुर जिले में लिंगानुपात में सुधार आया है।

मुख्यमंत्री ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान 

इससे पूर्व, उन्होंने महाविद्यालय परिसर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार की योजनाएं पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए प्रदेश सरकार दिन-रात काम कर रही है। खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ी प्राकृतिक आपदा 2023 में आई लेकिन केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की कोई मदद नहीं की। मुख्यमंत्री ने दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए राज्य के संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज दिया। 

Himachal One Directorate of Education: नर्सरी से जमा दो तक शिक्षा निदेशालय बनाने की अधिसूचना शीघ्र


मुख्यमंत्री का हमीरपुर में फूलों की वर्षा के स्वागत

जनप्रिय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज हमीरपुर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे। कॉलेज के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कॉलेज में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पहले एनआईटी हेलिपैड पर सुजानपुर से कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत राणा, केसीसी बैंक चेयरमैन कुलदीप पठानिया, चेयरमैन रामचंद्र पठानिया, एपीएमसी चेयरमैन अजय शर्मा, पूर्व उम्मीदवार पुष्पेंद्र वर्मा, सुभाष ढटवालिया, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, सुमन भारती ने मुख्यमंत्री का भेंटकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री के संग आयुष मंत्री यादविंदर गोमा, राजनीतिक सलाहकार, कैबिनेट रैंक सुनील बिट्टू, विधायक सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। हमीरपुर कॉलेज के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री सुजानपुर के लिए रवाना होंगे। वहां पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का नींव पत्थर रखने के अलावा उद्घाटन भी करेंगे। सायंकाल वह राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले का शुभारंभ करेंगे।

Read More: 

यह भी पढें :-Army Agniveer Bharti Mandi 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 8वीं और 10वीं पास करें आवेदन

यह भी पढें :-Dangerous Addiction Like Chitta : युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा चिट्टे जैसा भयंकर नशा

यह भी पढें :-No Salery To GRS: ग्राम रोजगार सेवक को दो माह से वेतन नहीं दे रही सुक्ख सरकार

यह भी पढें :-CM Sukhu News Shahpur: कैसे डॉक्टर हैं जो इलाज तो करते हैं लेकिन रोशनी नहीं दे सकते: सीएम
यह भी पढें :-Cm Sukhu: हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहीं महिलाएं
यह भी पढें :-Share updates of Chitta Traders' base with Police: नशे के कारोबार और चिट्टे के सेवन करने वालों की धरपकड की तैयारी
यह भी पढें :-Sivratri Mela 2025: राज्यपाल ने मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि में देवी देवताओं को दी विदाई
यह भी पढें :-Himachal Govt. Jobs: हिमाचल सरकार कैबिन में 145 पदों को भरने का निर्णय
यह भी पढें :-Mandi News; मुख्यमंत्री ने द्रंग और मंडी सदर को दी 46.82 करोड़ रुपये लागत की सौगात
यह भी पढें :-HRTC से रिटायर कर्मचारी भी महंगाई भता DA पाने का हकदार



Post a Comment

0 Comments