No Salery To GRS: ग्राम रोजगार सेवक को दो माह से वेतन नहीं दे रही सुक्ख सरकार

 

No-Salery-To-GRS:-ग्राम-रोजगार-सेवक-को-दो-माह-से-वेतन-नहीं-दे-रही-सुक्खू-की-सरकार

No Salery To GRS: ग्राम रोजगार सेवक को दो माह से वेतन नहीं दे रही सुक्ख सरकार  

+ग्राम रोजगार सेवकों को दो माह से नहीं मिल रहा वेतन
+सरकार के पास पैसा होने के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान

HimachalToday.in 

पंचायती राज विभाग में सेवारत ग्राम रोजगार सेवकों को दो माह से वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। एक तरफ हिमाचल प्रदेश सरकार मनरेगा के नाम पर वाहवाही लुट रही है। वहीं दूसरी और जो मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण कार्य को मुक्कमल कर रहे। इस कॉडर की भी अनदेखी की जा रही है।
ग्राम रोजगार सेवक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मुनीष कुमार व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, बीरबल ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक को वेतन का भुगतान करने में लापरवाही बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कॉडर का पैसा सरकार के पास है, लेकिन भुगतान करने के सिस्टम सही कार्य करने में तत्परता नहीं बरत रहा है। 

मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण कार्य को कर रहे जैसे लोगों के जॉब कार्ड लोगों को रोज़गार देने हेतु कार्य मांग एकत्रित करना से लेकर मनरेगा में मजदूरी व सामग्री के भुगतान तक और कार्यों को स्वीकृत करने से लेकर काम ख़तम हो जाने के वाद और ऑडिट और आर डी बनाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य, ग्राम सभाओं की ड्यूटी सहित विकास खंड अधिकारी द्वारा सौंपे गए अन्य पंचायती राज से संबधित कार्य को पूरा करने के लिए दिन रात अपना सहयोग देते है| और मनरेगा के सम्पूर्ण कार्यों को कार्यान्वित करते है इसके लिए मुख्यमंत्री जी, राज्यपाल व पंचायती राज मंत्री जी मनरेगा से सम्बंधित प्रसंसा कर चुके  है| जिसमे प्रति वर्ष मनरेगा में कार्य करने वाले लाखों परिवारों को करोड़ों रुपये के कार्य दिया जाता है| जिससे उन परिवारों की रोजी-रोटी  चलती है |

सरकार के पास पैसा होने के बावजूद नहीं हो रहा भुगतान

वेतन न मिलने के कारण उनको परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और ग्राम रोजगार सेवकों के साथ ही उनके बच्चों के भविष्य भी खतरे में दिखाई दे रहा है। यह स्थिति हर माह बनी रहती है कि इस माह सैलरी का भुगतान हो गया है अगले माह की सैलरी मिलेगी या नहीं। उन्हें लगता है कि उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए लगता है कि सरकार के पास न ही समय ही और न ही वेतन के भुगतान को लेकर गंभीर है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के ग्राम रोजगार सहायक की संख्या 10081 से घट कर 10031 रह गई है। ग्राम रोजगार सहायक के पद पर सरकार ने 2020 के बाद कोई नियुक्तियां नहीं की है।  

सिंगल हैण्ड किया जाये   मनरेगा 

प्रदेशाध्यक्ष मुनीस कुमार सहित पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भीम देव ने सरकार से आग्रह किया है कि मनरेगा को सिंगल हैण्ड किया जाये, क्योकि ग्राम रोजगार सेवक पहले ही मनरेगा से सम्बंधित कार्य कर रहे है। ग्राम रोजगार सेवकों को समय पर वेतन मिले। इसके लिए सरकार द्वारा उचित व्यवस्था करें। नहीं तो आने वाले विधानसभा सेशन के दौरान उग्र प्रदर्शन करेंगे।  
Read More:

यह भी पढें :-CM Sukhu News Shahpur: कैसे डॉक्टर हैं जो इलाज तो करते हैं लेकिन रोशनी नहीं दे सकते: सीएम
यह भी पढें :-Cm Sukhu: हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रहीं महिलाएं
यह भी पढें :-Share updates of Chitta Traders' base with Police: नशे के कारोबार और चिट्टे के सेवन करने वालों की धरपकड की तैयारी
यह भी पढें :-Sivratri Mela 2025: राज्यपाल ने मंडी अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि में देवी देवताओं को दी विदाई
यह भी पढें :-Himachal Govt. Jobs: हिमाचल सरकार कैबिन में 145 पदों को भरने का निर्णय
यह भी पढें :-Mandi News; मुख्यमंत्री ने द्रंग और मंडी सदर को दी 46.82 करोड़ रुपये लागत की सौगात
यह भी पढें :-HRTC से रिटायर कर्मचारी भी महंगाई भता DA पाने का हकदार
यह भी पढें :-Kullu Tirthan Valley को निगल चुकी होती यह Power Hydro Project-अगर दिले राम शबाब न होते

Post a Comment

0 Comments