- नशीले पदार्थ चिट्टे के कारोबार को समाप्त करने में पुलिस ने किया आहवान
- चिट्टे के नशे के खिलाफ मैदान में मंडी पुलिस
- चिट्टे के खिलाफ मुहिम में महिला मंडल से लेकर टैक्सी ऑपरेटर एकमत
- चिट्टे के खिलाफ एक प्रहरी कमांडो की तरह पंचायत प्रतिनिधि
- नशेडियों के अड्डे की अपडेट पुलिस से सांझा करने को नंबर जारी
- पंचायत में बिना पंजीकरण रह रहे प्रवासी पर होगी कानूनी कार्रवाई
नशे के कारोबार और चिट्टे के सेवन करने वालों की धरपकड की तैयारी
नशीले पदार्थ चिट्टे के कारोबार को समाप्त करने में पुलिस ने किया आहवान
एएसपी सचिन हीरे मठ की अध्यक्षता में बालीचौकी के शनोर ग्राम पंचायत परिसर की संयुक्त बैठक में ग्राम पंचायत नाऊ, ग्राम पंचायत शील मशोरा, ग्राम पंचायत झिड़ी, ग्राम पंचायत जला काशना, ग्राम पंचायत कोटाधार के प्रतिनिधि शामिल हुए। मंडी पुलिस विभाग ने चिट्टे के खिलाफ अब जमीनी स्तर पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों एवं इलाके के प्रबुद्ध लोगों के साथ मिल कर इस भयंकर नशीले पदार्थ चिट्टे को लेकर स्थानीय लोगों का आहवान करते हुए कहा कि मौजूदा हालत में आज हर युवा इस चिट्टे के नशे की चपेट में आ रहा है जो आने वाले समय के लिए खतरे की घंटी है।
चिट्टे के नशे के खिलाफ मैदान में मंडी पुलिस
इस चिट्टे के नशे के खिलाफ मंडी पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा मैदान में उतर चुकी हैं। नशे के खिलाफ हिमाचल पर सुक्खू सरकार और पुलिस प्रशासन चिंतित है।
चिट्टे के खिलाफ मुहिम में महिला मंडल से लेकर टैक्सी ऑपरेटर एकमत
ग्राम पंचायत ओट में इस नशीले पदार्थ चिट्टे के खिलाफ जोरदार मुहिम को लेकर रणनीति तैयार कर दी है। इस महत्वपूर्ण बैठक में दर्जनों पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल, युवक मंडल व्यापार मंडल, दी मार्कण्डे ऋषि, टैक्सी ऑपरेटर यूनियन, ट्रक ऑपरेटर यूनियन, टीपर ऑपरेटर यूनियन, के सभी सदस्य शामिल हुए और प्रबुद्ध जागरूक लोगों ने अपने मूल्यवान सुझाव पुलिस विभाग से सांझा किए।
चिट्टे के खिलाफ एक प्रहरी कमांडो की तरह पंचायत प्रतिनिधि
इस अवसर पर सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने इस भयंकर नशीले पदार्थ चिट्टे के खिलाफ लड़ाई में पुलिस प्रशासन को हर संभव मदद करने के लिए एक जिम्मेवार नागरिक और इंसानियत को निभा कर एक प्रहरी कमांडो की तरह अभियान चलाकर पूरा सहयोग का भरोसा दिया।
नशेडियों के अड्डे की अपडेट पुलिस से सांझा करने को नंबर जारी
एएसपी सचिन हीरे मठ ने अपने संबोधन में कहा कि जो नशेडियों के अड्डे बने हुए हैं। ऐसे चिन्हित अड्डों की गुप्त जानकारी पुलिस को देने का आहवान किया हैं। एएसपी सचिन हीरे मठ ने फोन नंबर जारी करते हुए कहा कि हमें कभी भी फोन के माध्यम से सूचित किया जा सकता है। बैठक में शामिल लोगों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस चिट्टे के खिलाफ चलाए गए अभियान में हम सभी जागरूक लोगों की पुलिस विभाग की साझा अहम भूमिका होनी चाहिए। ताकि नशे में डूबे हुए युवाओं को रोक सके।
पंचायत में बिना पंजीकरण रह रहे प्रवासी पर होगी कानूनी कार्रवाई
यह प्रबुद्धजन और गणमान्य हुए शामिल
इस बैठक में एएसआई थाना ओट, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज गुलजार मुहम्मद महिला पुलिस इंचार्ज, महिला मंडल प्रधान ओट गायत्री वैद्य, महिला मंडल प्रधान झिड़ी गिरजा ठाकुर, युवक मंडल सदस्य नितिन कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद चावला, खुशी राम शर्मा, नीरज शर्मा, रोशन शर्मा, बलदेव शर्मा, शेर सिंह ठाकुर, देवेंद्र मलही, राम चंद्र वैद्य, कुंदन लाल वर्मा, उप प्रधान श्याम वेद्या अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्थानीय पंचायत प्रधान भूषण वर्मा, और समाजसेवी पूर्व प्रधान डोला सिंह महंत ने आए हुए सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया और सामूहिक लोगों ने शफ्त ली कि नशे सप्लायर और चिट्टे के सेवन करने बालों को हरगिज नहीं बख्शा जाएगा। रिपोर्टः डोला सिंह महंत।
Read More:
यह भी पढें :-Himachal Govt. Jobs: हिमाचल सरकार कैबिन में 145 पदों को भरने का निर्णय
यह भी पढें :-Mandi News; मुख्यमंत्री ने द्रंग और मंडी सदर को दी 46.82 करोड़ रुपये लागत की सौगात
यह भी पढें :-HRTC से रिटायर कर्मचारी भी महंगाई भता DA पाने का हकदार
यह भी पढें :-Kullu Tirthan Valley को निगल चुकी होती यह Power Hydro Project-अगर दिले राम शबाब न होते
यह भी पढें :-Congress News: सुंदरनगर बनेगा स्वच्छ शहर. योजना शुरू
यह भी पढें :-Bangal's Padma Murmu News : 5 सालों बाद भंगरोटू वृद्धाश्रम में रहने वाली पदमा मुर्मू अपने घर पश्चिम बंगाल रवाना
यह भी पढें :-IIT Mandi-death-female-professor-:आईआईटी मंडी में प्रोफेसर डॉ. अंबाडी की संदिग्ध मौत, आवास से मिला नोट
0 Comments